चालान कटने के बाद पंजाब की महिला ने  हरियाणा में किया हाई वोल्टेज ड्रामा,  वीडियो हुई वायरल

Edited By Isha, Updated: 06 Apr, 2025 03:09 PM

woman from punjab created high voltage drama in haryana

शहर में महिला ने गाड़ी का 9 हजार रुपए का चालान काटने पर हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। महिला के यातायात पुलिस से भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सिरसा : शहर में महिला ने गाड़ी का 9 हजार रुपए का चालान काटने पर हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। महिला के यातायात पुलिस से भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पंजाब से एक परिवार के 20 से 25 लोग पिकअप गाड़ी में राजस्थान के गोगामेड़ी में धोक लगाने जा रहे थे। इन्होंने गाड़ी में 2 स्टोरी बना रखी थीं। जब ये सिरसा शहर में सुभाष चौक पर पहुंचे तो ट्रैफिक पुलिस ने नियमों की अवहेलना पर उन्हें रोका और साढ़े 9 हजार रुपए का चालान काट दिया। चालान काटने पर ड्राइवर और परिवार के लोग नाराज हो गए। उनकी पुलिस के साथ काफी कहासुनी हुई।

इस बीच एक महिला ने पुलिस पी.सी. आर. की चाबी निकाल ली और चालान वापस लेने की बात कहने लगी। यातायात पुलिस ने महिला से कई बार चाबी वापस देने की गुजारिश की, लेकिन महिला ने चाबी नहीं लौटाई।
 

उनके बीच करीब 1 घंटे तक यह ड्रामा चला। बाद में महिला ने चाबी पुलिस को देने की बजाये गाड़ी के बोनट पर फेंक दी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी। थाने में पहुंचने पर महिला और उसके परिजनों ने पुलिस से माफी मांगी। यातायात थाने में तैनात एस.आई. राजेंद्र सिंह ने बताया कि रूटीन में गाड़ी चैकिंग की थी। उसी अनुसार चालान किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!