Edited By Manisha rana, Updated: 28 May, 2023 05:53 PM

हिसार जिले के उकलाना में भूना रोड रेलवे फाटक के पास बड़ा हादसा हो गया यहां महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हिसार : हिसार जिले के उकलाना में भूना रोड रेलवे फाटक के पास बड़ा हादसा हो गया यहां महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद करीब आंधा घंटा रेल रूकी रही। इस दौरान आस-पास लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। वहीं पुलिस जांच कर रही है कि महिला की मौत ट्रेन की चपेट मे आने से हुई या सुसाइड किया गया है। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में मोर्चरी में भिजवा दिया। महिला के परिजनों की तलाश शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन लुधियाना से हिसार आ रही थी। करीब 1 बजकर 30 मिनट पर जब रेल उकलाना पहुंची तो भूना रोड पर बने फाटक पर महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन महिला के ऊपर से गुजर गई, जिससे महिला का हाथ कट कर अलग हो गया। महिला के पर्स से एक टिकट मिला है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)