Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 29 Dec, 2025 11:14 PM

सेक्टर-56 थाना के अंतर्गत घाटा गांव में रविवार की शाम को घर पर रॉड से पानी गर्म करते समय करंट लगने से महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया। पुलिस की छानबीन में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है।
गुड़गांव,(ब्यूरो): सेक्टर-56 थाना के अंतर्गत घाटा गांव में रविवार की शाम को घर पर रॉड से पानी गर्म करते समय करंट लगने से महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया। पुलिस की छानबीन में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी अनुसार, नेपाल की रहने वाली सुमित्रा थापा (50) घाटा गांव में किराये पर रहती थी। रविवार को घरेलू कार्य के लिए बाल्टी में रॉड लगाकर पानी गर्म कर रही थी। इसी दौरान सुमित्रा थापा को करंट लग गया। परिवार वाले उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने सुमित्रा थापा को मृत घोषित कर दिया।
जांच अधिकारी कुलदीप ने बताया कि परिवार वालों के बयान दर्ज किए गए हैं, कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। सोमवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।