Edited By Isha, Updated: 12 Mar, 2025 10:15 AM

जिला के गांव टींट में झगड़े के दौरान पति के जोरदार थप्पड़ से पति के कान का पर्दा फट गया। पत्नी ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है। कुंड चौकी पुलिस को दी शिकायत में गांव टींट की ललिता ने कहा कि
रेवाड़ी(महेंद्र भारती): जिला के गांव टींट में झगड़े के दौरान पति के जोरदार थप्पड़ से पति के कान का पर्दा फट गया। पत्नी ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है। कुंड चौकी पुलिस को दी शिकायत में गांव टींट की ललिता ने कहा कि किसी बात को लेकर उसके पति सुरेश कुमार ने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। जब उसने झगड़े का विरोध किया तो उसने उसके कान पर जोरदार थप्पड़ मारा, जिससे उसके कान का पर्दा फट गया। इतना ही नहीं उसने उसका गला घोंट कर जान से मारने की कोशिश भी की। उसने उस पर लात-घूंसों से हमला कर घायल कर दिया।
ललिता का आरोप है कि उसका पति शराब का आदी है और शराब के नशे में वह अक्सर उसके व बच्चों के साथ मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।