बादलों की अपनी राजनीति, जिस दिन विधेयक जारी हुआ उस दिन क्यों नहीं दिया त्यागपत्र: अनिल विज

Edited By Isha, Updated: 19 Sep, 2020 03:49 PM

why did not resign on the day the bill was released anil vij

अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने सुखबीर बादल के बयान पर कहा है की सुखबीर बादल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर्फ एक ट्वीट कर इस मामले को खत्म नहीं कर सकता वह किसानों की आवाज उठाते रहेंगे । विज ने कहा कि...

चंडीगढ़( चंद्रशेखर धरणी ): अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने सुखबीर बादल के बयान पर कहा है की सुखबीर बादल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर्फ एक ट्वीट कर इस मामले को खत्म नहीं कर सकता वह किसानों की आवाज उठाते रहेंगे । विज ने कहा कि बादलों की अपनी राजनीति है लेकिन वह यह बताएं कि जिस दिन यह विधेयक जारी हुआ उस दिन उन्होंने त्यागपत्र क्यों नहीं दिया , आज लोकसभा में प्रस्तुत किया तब वह ऐसा कर रहे हैं जबकि बिल में कोई बदलाव नहीं हुआ । हरियाणा के पूर्व प्रधानमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा द्वारा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने पर विज ने हुड्डा को भी जवाब दिया ।

विज ने कहा कि हुड्डा नासमझ आदमी है , अभी विधासभा एडजर्न नहीं हुई स्थगित ( sine die ) हुई है । अभी हम सेशन में हैं जो कभी भी बुलाया जा सकता है । विज ने आरोप लगाया कि हुड्डा साहब वैसे तो सेशन बुलाने की बात करते हैं लेकिन स्त्र से उठकर भाग जाते हैं और वहां ये बात नहीं करते , न कभी लोगों के मुद्दे उठाते हैं वहां इन्हें बोलना  नहीं आता और इनका गला चोक हो जाता है । ये केवल लोगों को भड़काने का काम करते हैं , क्योंकि ये लोगों के हक में नहीं है क्योंकि अगर ये लोगों के हक में होते तो आजादी के 70 साल बाद भी किसानों की हालत यह नहीं होती । आज 70 साल बाद किसी सरकार ने किसानों को उनका हक दिया है आज फिर नया बयान दे कर पूरे विपक्ष को राक्षस कह डाला । 

विज केजरीवाल द्वारा गैर भाजपा पार्टियों को इकठा कर किसानों के लिए जारी विधेयक का विरोध करने के ट्वीट के जवाब दे रहे थे । विज ने केजरीवाल सहित पूरे विपक्ष की तुलना उन राक्षसों से कर दी जो पुराने समय मे महाऋषियों के यज्ञ में हड्डियां डाल देते थे । गृह मंत्री विज ने सुखबीर बादल के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें , सुखबीर बादल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर्फ एक ट्वीट कर इस मामले को खत्म नहीं कर सकता वह किसानों की आवाज उठाते रहेंगे । विज ने कहा कि बादलों की अपनी राजनीति है लेकिन वह यह बताएं कि जिस दिन यह विधेयक जारी हुआ उस दिन उन्होंने त्यागपत्र क्यों नहीं दिया , आज लोकसभा में प्रस्तुत किया तब वह ऐसा कर रहे हैं जबकि बिल में कोई बदलाव नहीं हुआ ।

अनिल विज ने  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट करके आरोप लगाया की केंद्र सरकार ने  तीनों अध्यादेशों के तहत किसानों को बड़ी कंपनियों के हाथों शोषण के लिए छोड़ दिया है।  केजरीवाल ने गैरभाजपा पार्टियों को एकसाथ राजयसभा में इसका विरोध करने का भी आह्वान किया।केजरीवाल के इस ट्ववीट पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने उन्हें आड़े हाथों लिया और कहा कि केजरीवाल का काम देश मे आग लगाना है । विज ने केजरीवाल को चैलेंज किया कि केजरीवाल बताए कि विधेयक की कौन सी धारा में इसे किसी मल्टीनेशनल कंपनी को बेचा गया है । विज ने केजरीवाल और पूरे विपक्ष को घेरते हुए कहा कि जब भी देश मे कोई अच्छा काम होता है ये उसमें विघ्न डालने का काम करते है । जैसे पहले महाऋषियों के यज्ञ में राक्षस उसमे आ कर हड्डियां डाल देते थे और यह वही राक्षस हैं । विज ने कहा कि लेकिन हिंदुस्तान का किसान सब समझता है और वह यह समझ सकता है कि इस विधेयक से उस पर लगे सभी बंधन आजाद कर दिए गए हैं वह कहीं भी अपनी फसल बेचे । विज ने कहा कांग्रेस एक नंबर की धोखेबाज पार्टी है इन्होंने अपने घोषणा पत्र में ये विधेयक लाने की बात कही थी लेकिन ये नहीं लाये अब हम ले आये तो यह शोर मचा रहे हैं ।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!