तापमान 12 डिग्री सेल्सियस में सफाई कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन जारी, 75 दिनों से बेरोजगार 160 कर्मचारी नाराज़

Edited By Manisha rana, Updated: 31 Dec, 2025 02:42 PM

sanitation workers continue their strong protest in kaithal

कैथल में पिछले 75 दिनों से सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी है। समय पर टेंडर जारी न होने के कारण नगर परिषद के लगभग 160 सफाई कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल में पिछले 75 दिनों से सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी है। समय पर टेंडर जारी न होने के कारण नगर परिषद के लगभग 160 सफाई कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

कर्मचारियों का कहना है कि अगर प्रशासन समय पर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर देता, तो उन्हें इस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता। रोज़गार छिन जाने की वजह से उन्हें अपने परिवार का खर्च चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कर्मचारियों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने अब तक उनसे मुलाकात कर उनका हाल-चाल तक नहीं पूछा। उनका कहना है कि जब चेयरपर्सन ही उनकी बात नहीं सुन रहीं, तो प्रशासन और सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है।

सफाई कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर उन्हें पुनः काम पर लगाया जाए, ताकि शहर की सफाई व्यवस्था दोबारा पटरी पर आए और वे अपने परिवार का गुज़ारा कर सकें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!