Edited By Isha, Updated: 07 Jan, 2026 05:59 PM

स्टेट साइबर क्राइम पुलिस थाने में छोटे बच्चों की आपत्तिजनक हालात में और यौन शोषण से जुड़ी वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है। जिसमें स्टेट साइबर क्राइम थाना टीम ने खुद इस मामले
पंचकूला: स्टेट साइबर क्राइम पुलिस थाने में छोटे बच्चों की आपत्तिजनक हालात में और यौन शोषण से जुड़ी वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है। जिसमें स्टेट साइबर क्राइम थाना टीम ने खुद इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। क्योंकि हरियाणा में साइबर क्राइम थाना यूनिट को सोशल मीडिया को स्कैनिंग करने का भी काम दिया गया है। जिसके चलते ही यह मामला और वीडियो स्कैर्निंग में सामने आया और अब कार्रवाई की गई है। खास बात यह है कि इस वीडियो को चरखौदादरी के एक अकाऊंट से पोस्ट किया गया है। जिस पर पंचकूला स्थित स्टेट साइबर क्राइम पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज की है।
असल में हुआ यूं कि हरियाणा पुलिस की हाल ही में हुई मीटिंग में साइबर सैल, स्टेट साइबर क्राइम पुलिस थाना और 0.00 यूनिट्स को सोशल मीडिया को स्कैन करने के लिए कहा गया था। जिसके बाद एम.डी.सी. स्थित साइबर क्राइम पुलिस थाना यूनिट की सर्च में एक फीड पर यह पोस्ट सामने आई।
साइबर क्राइम पुलिस की ओर से दर्ज किए गए मामले में कहा गया है कि चरखीदारी के रहने वाले मनोज कुमार की ओर से अपने इंस्टग्राम से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट किए गए वीडियो में नाबालिग बच्चों को आपत्तिजनक हालत में दिखाया गया है।
सामाजिक तौर पर ऐसी वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना अपने आप में ही गलत बात है। लेकिन मनोज कुमार की ओर से साइबर अपराध के नियमों के खिलाफ जाकर आई.टी. एक्ट की धाराओं के तहत यह अपराध किया है। जिसके चलते आरोपी मनोज कुमार के खिलाफ आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरी ओर स्टेट साइबर क्राइम यूनिट की और से इस वीडियो को सोशल मीडिया से हाइड कर दिया गया है। इस तरह के कई अन्य फीड भी साइबर क्राइम यूनिट के सामने आए हैं। ऐसे में इन सभी को हाइड करने का काम किया जा रहा है। स्टेट क्राइम ब्यूरो की एक टीम को स्पैशल इसी काम पर लगाया गया है। सेक जिसमें हरियाणा से जुड़े सोशल मीडिया करू अकाऊंट्स को स्कैन किया जा रहा है। (1 जिसके चलते कई अन्य बड़े मामले सामने आ सकते हैं