Edited By Manisha rana, Updated: 08 Jan, 2025 03:55 PM
पलवल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
पलवल : पलवल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां जनस्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी की मौत के बाद उसकी पत्नी को विभाग में सरकारी नौकरी मिल गई। इस दौरान मृतक की भाभी भी खुद को उसकी पत्नी बताकर करीब 24 साल तक विभाग से पेंशन लेती रही। इस धोखाधड़ी का खुलासा आरटीआई के तहत ली गई जानकारी के बाद हुआ है। ऐसा कर दोनों महिलाओं ने सरकारी खजाने को लाखों रुपये की चपत लगाई है। सरकार को चूना लगाने वाली दोनों महिलाओं व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जनस्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अभियंता से केस दर्ज करवाने की मांग की है।
ड्यूटी के दौरान 1999 में हुई थी बाबूराम की मौत
जानकारी के मुताबिक जनस्वास्थ्य विभाग में पंप अटेंडेंट रहे बाबूराम की ड्यूटी के दौरान वर्ष 1999 में मौत हो गई थी। विभाग की तरफ से मृतक की पत्नी को नौकरी दी गई थी। इस मामले में गांव बंचारी निवासी मोहरपाल ने आरटीआई एक्ट के तहत जानकारी मांगी थी। मांगी गई जानकारी के आधार पर विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित कुमार ने जांच की। जांच में खुलासा हुआ कि मृतक कर्मचारी की पत्नी बबीता को वर्ष 2001 में अनुकंपा के आधार पर जनस्वास्थ्य विभाग में चौकीदार की नौकरी दे दी गई थी। इसके बाद मृतक की भाभी बीना ने खुद को मृतक बाबूलाल की पत्नी बताते हुए बाकायदा शपथ पत्र देकर विभाग से पेंशन के लिए आवेदन कर दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)