...जब आधी रात में बच्चों के कमरे में मिला वो सांप जिसके काटने से बचना होता है मुश्किल

Edited By Shivam, Updated: 30 Jul, 2021 09:03 PM

when snake found in children s room in middle of night

ऊंची-ऊंची इमारतों के बीच चमचमाता साइबर सिटी गुरुग्राम इन दिनों सांपों की जहरीली फुंकार से कांप रहा है। सड़क हो, खेत हो, गली हो, या फिर घर ही क्यों ना हो, जहरीले सांपों ने मानो हर तरफ अपना बसेरा बना लिया है। इंसानी बस्तियों में सांपों का खौफनाक मंजर...

गुरुग्राम (मोहित): ऊंची-ऊंची इमारतों के बीच चमचमाता साइबर सिटी गुरुग्राम इन दिनों सांपों की जहरीली फुंकार से कांप रहा है। सड़क हो, खेत हो, गली हो, या फिर घर ही क्यों ना हो, जहरीले सांपों ने मानो हर तरफ अपना बसेरा बना लिया है। इंसानी बस्तियों में सांपों का खौफनाक मंजर बीते दिन गाडौली खुर्द गांव में दिखा, जब बच्चों के बेडरूम में भारत का सबसे जहरीला सांप कॉमन करैत देखा गया।

PunjabKesari, Haryana

कॉमन करैत वो सांप है, जो गलती से भी किसी को डस ले, तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाता है। यहां तो मासूम बच्चों के बिस्तर में ये सांप छुपकर बैठा था, अगर ये सांप बच्चों को काट लेता तो परिवार पर कयामत आ जाती। हालांकि रात करीब ढाई बजे सूचना मिलते ही वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट अनिल गंडास ने मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू कर लिया, मगर घर के अंदर और बिस्तर में सांप का मिलना लोगों में खौफ पैदा कर गया है। 

PunjabKesari, Haryana

आंकड़ों पर गौर करें तो साइबर सिटी में पिछले एक साल में 1200 से ज्यादा सांप पकड़े जा चुके हैं और पिछले 5 सालों की बात करें तो 6 हजार से भी अधिक सांप रेस्क्यू किए गए हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि जंगलों को काटकर इन जीवों को बेघर किया जा रहा है, लिहाजा ये जीव शहर और गांवों की ओर भाग रहे हैं। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!