Electricity bill will be zero: आपका भी बिजली बिल होगा जीरो, बस करना होगा ये काम…

Edited By Isha, Updated: 18 Feb, 2025 12:17 PM

free bijli electricity bill in haryana

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का लाभ उठाते हुए अंत्योदय परिवार अपने घर को आसानी से रोशन कर सकते हैं। डीसी प्रदीप दहिया ने अंत्योदय ए

चंडीगढ़: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का लाभ उठाते हुए अंत्योदय परिवार अपने घर को आसानी से रोशन कर सकते हैं। डीसी प्रदीप दहिया ने अंत्योदय एवं अन्य कैटेगरी के परिवारों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।


उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी 2024 को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की थी। इस योजना के लिए सरकार द्वारा 75021 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है और इस योजना को 2026-27 तक पूर्ण रूप से अमलीजामा पहनाना के लिए रणनीति तैयार की गई है। इस योजना के तहत सामान्य कैटेगरी के उपभोक्ताओं को एक किलोवाट पर 30,000 रुपए की सब्सिडी, दो किलोवाट पर 60,000 रुपए की सब्सिडी और तीन किलोवाट पर 78,000 रुपए की सब्सिडी दी जाती है जोकि सीधा उपभोक्ता के बैंक खाते में भेजी जाती है।

अंत्योदय उपभोक्ताओं को उपरोक्त सब्सिडी के अलावा 1 किलोवाट पर 25 हजार, 2 किलोवाट पर 50 हजार रुपये की केंद्र सरकार द्वारा अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान की जाती है। यदि कोई उपभोक्ता तीन किलोवाट से ऊपर सोलर पैनल लगवाते हैं तो भी केवल 78000 रुपए तक ही सब्सिडी दी जाएगी । यह योजना शहरी एवं ग्रामीण सभी घरेलू कनेक्शन के लिए मान्य है। सभी कैटेगरी के उपभोक्ता इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।

इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी https://pmsuryghar.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। यूएचबीवीएनएल के एक्सईएन प्रदीप कुमार ने बताया कि उपायुक्त के दिशा-निर्देशन में योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। 300 से अधिक आवेदन स्वीकार किए जा चुके हैं व योजना के बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। आवेदकों को पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है। सोलर पैनल के वेंडरों की संपूर्ण जानकारी आवेदकों को दी जा रही है व बैंक से लोन दिलवाने में भी निगम द्वारा मदद की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही निगम द्वारा एक कैंप भी लगाया जाएगा।

इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के पोर्टल https://solar connections.uhbvn.org.in पर आवेदन करना होता है। उपायुक्त ने कहा कि इस योजना को अपना कर गरीब परिवार एक तरह से नि:शुल्क अपना घर रोशन कर सकते हैं।

अंत्योदय परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सब्सिडी के साथ-साथ हरियाणा सरकार द्वारा दी जा रही अतिरिक्त आर्थिक मदद का भी लाभ मिलता है। अंत्योदय परिवार के तहत आवेदन के लिए फैमिली आईडी का होना आवश्यक है। जिले में करीब 10 हजार कनेक्शन योजना के तहत जारी किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इन नियम के तहत होगा आवेदन पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के साथ ही हरियाणा सरकार ने भी अपने बिजली उपभोक्ताओं को अतिरिक्त सहायता देने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत विशेष तौर पर गरीब एवं अंत्योदय परिवारों को शामिल किया गया जिसमें 180000 रुपए तक की आय वाले और 300000 रुपए तक की आय वाले उपभोक्ता शामिल हैं, इसके साथ ही इन उपभोक्ताओं के मकान का स्वीकृत लोड केवल 2 किलो वाट तक का ही होना आवश्यक है जिसमे साल भर में केवल 2400 यूनिट तक ही बिजली खपत होनी चाहिए।

एक लाख अस्सी हज़ार रुपए तक की आमदनी वाले उपभोक्ता को प्रति किलो वाट 25000 रुपये तक की सब्सिडी मिलती है और यह केवल 2 किलोवाट तक ही मिलेगी। इसके साथ ही उपभोक्ता को भारत सरकार की सब्सिडी का भी लाभ मिलेगा। यानी सोलर कनेक्शन एक तरह से फ्री में मिलेगा। इसी प्रकार से सोलर कनेक्शन के लिए 180000 रुपए से तीन लाख रुपए तक की आमदनी वाले उपभोक्ता को 10000 प्रति किलो वाट सब्सिडी के रूप मिलेंगे जोकि 2 किलो वाट तक है।

 

प्रति महीना डेढ़ सौ यूनिट की खपत वाले उपभोक्ता 1 से 2 किलो वाट तक, डेढ़ सौ से 300 यूनिट खपत वाले उपभोक्ता दो से तीन किलोवाट तक और 300 यूनिट से ऊपर की खपत के उपभोक्ता 3 किलोवाट से ऊपर का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!