अमेरिका से Deport हुआ रोहतक का युवक: ट्रैक्टर व पशु बेचे, 65 लाख का लिया कर्ज...लेकिन अब हाथ खाली

Edited By Isha, Updated: 18 Feb, 2025 03:42 PM

rohtak youth returned from america after facing torture

करीबन 65 लाख रुपए का कर्ज ले घर के दुधारू पशु व कृषि के लिए रखा ट्रैक्टर बेच मात्र 3 महीने पहले अमेरिका गया युवक डिपोर्ट होकर घर लौट आया है। युवक ने 3 महीने तक यातनाएं सही और ढाई दिनों त

रोहतक (दीपक):  करीबन 65 लाख रुपए का कर्ज ले घर के दुधारू पशु व कृषि के लिए रखा ट्रैक्टर बेच मात्र 3 महीने पहले अमेरिका गया युवक डिपोर्ट होकर घर लौट आया है। युवक ने 3 महीने तक यातनाएं सही और ढाई दिनों तक बेड़ियो में जकड़ कर अमेरिका से भारत वापस लौटने की पूरी व्यथा सुनाई है। पीड़ित परिवार ने 65 लाख रुपए का कर्ज यानी होम लोन लिया अपने दुधारू पशु बेचे व कृषि के लिए एकमात्र साधन ट्रैक्टर को बेच घर की माली हालत को सुधारने के लिए युवक को धन कमाने के लिए अमेरिका भेजा था अब पीड़ित परिवार सरकार से न्याय की गुहार लगा रहा हैं।

चोरी छुपे रास्ते से अमेरिका में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में गए युवकों को अमेरिका की सरकार डिपोर्ट कर भारत भेज रही है। देर रात घर लौटे रोहतक जिले के चिड़ी गांव के संदीप की कहानी दर्द भरी है संदीप ने अमेरिका जाने के लिए 65 लाख रुपए का कर्ज लिया जिसमें संदीप के परिवार ने अपने दुधारू पशु बेचे  खेती के लिए इस्तेमाल होने वाला ट्रैक्टर बेच दिया और ब्याज पर रुपया इकट्ठा किया,मात्र 3 महीने में संदीप को वापस घर भेज दिया गया।


संदीप का कहना कि इस दौरान उन्होंने काफी यात्राएं सही है खाने के लिए बीफ दिया जाता था जबकि वह शुद्ध शाकाहारी है जैसे तैसे अमेरिका पहुंचे लेकिन उन्हें वहां पर जेल में डाल दिया गया। संदीप के अनुसार उन्होंने अमेरिका की जेल में रहते हुए कभी सूर्य देव के भी दर्शन तक भी नहीं किया ऐसी भयंकर यातनाओं के बावजूद उन्हें अब अचानक से घर भेज दिया जिससे संदीप के ही नहीं बल्कि पूरे परिवार के सपने  चकनाचूर हो गए। तीन बहनों का भाई व दिव्यांग मां का सहारा संदीप अमेरिका कुछ करने के लिए गया था लेकिन अमेरिका में हाल ही में आई ट्रंप सरकार की नीतियों के तहत उन्हें वापस घर भेज दिया।


2 संदीप ने बताया कि वह करीबन 3 महीने पहले नवंबर में अमेरिका के लिए निकले थे दो महीने बाद जनवरी में वह किसी तरह अमेरिका पहुंचे इस दौरान बीच रास्ते में भी उन्होंने काफी यातनाए सही उसके बाद वहां स्थानीय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और जेल में डाल दिया। उन्हें हर प्रकार की यात्राएं दी जाती थी आखरी बार 13 फरवरी को  जेल से बाहर निकाला तो सोचा कि अब उनके बयान होंगे और वह अमेरिका में सेटल हो जाएंगे लेकिन उन्हें पता चला कि उन्हें वापस भारत भेजा जा रहा है। संदीप ने बताया कि उनके हाथ पैर और शरीर पर हथकड़ियां बांधी थी वह अपने आप से पानी भी नहीं पी सकते थे बाथरुम के लिए भी उन्हें मिन्नते करनी पड़ती थी और यहां आकर भी उन्हें अधिकारी ने उनका फोन छीन लिया,एयरपोर्ट से बाहर न जाने देने की धमकी तक दी।
 

वही संदीप के भाई ने बताया कि हम दो भाई व तीन बहन है घर की माली हालत ठीक नहीं है किसी तरह ब्याज पर पैसे इकठ्ठे करके संदीप को अमेरिका भेजा था अब वो वापस आया तो पैसे लेने वालों के भी  फोन आने शुरू हो गए। अब सरकार से उन्हें आशा है कि सरकार उनका कोई समाधान करे क्योकि एजेंट ने उनसे वादा किया था कि कैलिफोर्निया में संदीप को नौकरी दिलवाएगा नहीं तो पैसे वापस कर देगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!