Weather changes in Haryana: हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज,  आज रात बारिश की संभावना

Edited By Isha, Updated: 16 Feb, 2025 06:20 PM

weather changes in haryana possibility of rain tonight

हरियाणा में मौसम ने फिर से करवट ली है। आसमान में बादल मंडरा रहे हैं और ऐसा लग रहा है मानो बारिश की बूंदें किसी भी वक्त धरती पर दस्तक देने वाली हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज रात राज्य के कई

हिसार: हरियाणा में मौसम ने फिर से करवट ली है। आसमान में बादल मंडरा रहे हैं और ऐसा लग रहा है मानो बारिश की बूंदें किसी भी वक्त धरती पर दस्तक देने वाली हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज रात राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है।

 
पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। दिन में तेज धूप और रात में हल्की ठंडक के बीच अब बादलों ने डेरा डाल लिया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हो रहा है, जो राज्य में नमी और बारिश का कारण बन रहा है।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार 14 फरवरी से 16 फरवरी के बीच राज्य में हवाओं की दिशा में बदलाव और आंशिक बादलवाई की संभावना है। इस दौरान विशेषकर आज 16 फरवरी को दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है जिससे दिन के तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है। 

मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं क्योंकि बारिश और नमी फसलों पर प्रभाव डाल सकती है। विशेषकर गेहूं, सरसों और चने की फसलों को इस मौसम में विशेष देखभाल की आवश्यकता है।

इसके अलावा राज्य के कुछ हिस्सों में सुबह और रात के समय हल्की से मध्यम धुंध छाने की संभावना है जिससे दृश्यता में कमी आ सकती है। इसलिए वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करने की सलाह दी गई है।

मौसम के इस बदलाव के साथ ही हरियाणा के निवासियों को आने वाले दिनों में हल्की ठंडक और बारिश का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अपने साथ छाता और हल्के गर्म कपड़े रखना न भूलें ताकि मौसम की इस शरारत का पूरा आनंद लिया जा सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!