Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Feb, 2025 09:39 PM
![on anil vij badoli said he is a senior leader who follows the customs](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_21_39_073866283badiooli-ll.jpg)
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री अनिल विज मामले में कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी की रीति-नीति पर चलने वाले हैं।
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री अनिल विज मामले में कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी की रीति-नीति पर चलने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नोटिस में कोई ऐसी खास बात नहीं है, जो मीडिया को बताई जाए। उन्होंने अभी स्वीकार किया कि अनिल विज द्वारा भेजा जवाब उन्हें मिल गया है।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब गत दिनों पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री अनिल विज को मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के विरुद्ध बयानबाजी करने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। इसके साथ ही उसे नोटिस में वरिष्ठ नेता अनिल विज को तीन दिनों में जवाब देने के लिए निर्देश जारी किए थे। साथ ही नोटिस में बताया गया था कि उक्त कारण बताओं नोटिस भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों के बाद दिया गया है।
बेंगलुरु से लौटे अनिल विज ने इस नोटिस को मीडिया में वायरल कर देने पर आपत्ति उठाई साथ ही इसका जवाब आठ पेज में देने की बात मीडिया से कही थी। बेहद गोपनीय ढंग से नोटिस का जवाब दिए जाने के बाद से अनिल विज शांत है। कुल मिलाकर मामले में शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के इस प्रकार के बयान के बाद यह भी साफ हो रहा है कि पूरा मामला अनिल विज के जवाब दिए जाने के बाद शांत हो गया है।
उधर, एक दिन पहले वीरवार को चंडीगढ़ हरियाणा सचिवालय अपने मंत्रालय में बैठकर जरूरी मीटिंग और फाइलें निकालने के बाद शुक्रवार को अनिल विज अंबाला छावनी में ही अपने कार्यक्रमों और एक कार्यकर्ता के पिता की मृत्यु के बाद शोक जताने पहुंचे वह संस्कार आदि में व्यस्त रहे। जिस कारण से वह विधानसभा विधायकों के प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन नहीं पहुंच सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)