प्रदेश और देश में जितने भी गुंडे, मवाली और हिस्ट्रीशीटर हैं वो सभी बीजेपी में हैं: अदित्य देवीलाल

Edited By Isha, Updated: 23 Aug, 2025 06:32 PM

all the goons rowdies in the state and the country are in the bjp

विधानसभा में इनेलो के विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि प्रश्रकाल से पहले कानून व्यवस्था पर चर्चा होनी चाहिए थी। पहले मनीषा की हत्या और दो दिन पहले एक 13 साल की लडक़ी

चंडीगढ़: विधानसभा में इनेलो के विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि प्रश्रकाल से पहले कानून व्यवस्था पर चर्चा होनी चाहिए थी। पहले मनीषा की हत्या और दो दिन पहले एक 13 साल की लडक़ी की हत्या समेत प्रदेश में गैंगस्टरों द्वारा लगातार व्यापारियों को धमकी देने, फिरौती मांगने, लूटपाट करने, अपहरण करने, सरेआम गोलियों से निर्दोश लोगों की हत्या करने, बेटियों के साथ किए जा रहे बलात्कार जैसे मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरना था। कानून व्यवस्था पर कांग्रेस ने चर्चा क्यों नही की? प्रदेश में खत्म हो चुकी कानून व्यवस्था पर सरकार के पास कोई जवाब नहीं था तो ऐसे में कांग्रेस द्वारा सदन के साढ़े चार घंटे खराब करने का मकसद सिर्फ बीजेपी को बचाने का था। बीजेपी और कांग्रेस मिलकर नूरा कुश्ती कर रही हैं।

कांग्रेस नहीं है, भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गिरोह है जो बीजेपी की नाकामियों को छिपाने का काम कर रहा है। आज हरियाणा की कानून व्यवस्था बिहार से भी बदतर हो चुकी है। प्रदेश और देश में जितने भी गुंडे, मवाली और हिस्ट्रीशीटर हैं वो सभी बीजेपी में हैं। या तो उनकी पत्नी विधायक हैं, या उनका भाई या बेटा सांसद है।

मनीषा की मौत मामले में सरकार सीबीआई जांच देकर लीपापोती कर रही है। आज तक जितनी भी सीबीआई जांच हुई है क्या एक भी जांच का नतीजा आया है? बीजेपी की सरकार में जितनी भी सीबीआई जांच हुई हैं उसपे एक श्वेत पत्र जारी करें। एक गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर मनीषा की मौत का बदला लेने की पोस्ट की। सरकार जवाब दें क्या इस गैंगस्टर पर कोई कार्रवाई की?

बीजेपी लोगों के साथ न्याय नहीं कर पा रही है तो क्या अब गैंगस्टर न्याय करेंगे? कांग्रेस द्वारा नेता प्रतिपक्ष न चुने जाने पर पूछे गए सवाल पर कहा कि जिस दिन बीजेपी चाहेगी तभी नेता प्रतिपक्ष बन जाएगा और वो ही नेता प्रतिपक्ष बनेगा जिसका नाम बीजेपी देगी। इस बीजेपी की सरकार के पास न कोई नीति है और न कोई नियत है। बीजेपी सरकार इतनी डरी हुई है कि इनकी पोल जनता के सामने न खुल सके उसके लिए विधानसभा ने मीडिया को एक नोटिस जारी किया जिसमें सदन की कार्यवाही को लेकर हिदायत दी गई है।

आदित्य देवीलाल ने कहा चाहे कानून व्यवस्था हो, बढ़े बिजली के दाम हों, एसवाईएल के पानी का मुद्दा हो यह फिर पानीपत में बिल्डर द्वारा एक किसान की हत्या की गई इन सभी मुद्दों को लेकर इनेलो सडक़ों पर उतरी लेकिन कांग्रेस इन मुद्दों पर सरकार के साथ मिली हुई थी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!