सरसों से भरा ट्रक खड़ा करके आराम से सोया था ड्राइवर, रातों-रात उड़ा ले गए चोर, पुलिस ने पांच को दबोचा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Feb, 2025 08:08 PM

the driver was sleeping comfortably after parking truck full of mustard

हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मात्र कुछ की घंटो में चोरी हुए सरसों से भरे ट्रक को बरामद कर लिया है। पुलिस ट्रक के साथ साथ 5 वाहन और 5 लोगो को भी काबू किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

फतेहाबाद (रमेश कुमार) : फतेहाबाद में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मात्र कुछ की घंटो में चोरी हुए सरसों से भरे ट्रक को बरामद कर लिया है। पुलिस ट्रक के साथ साथ 5 वाहन और 5 लोगो को भी काबू किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी नरसिंह ने बताया कि भट्टू निवासी सीताराम ने भट्टू थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने एक ट्रक में सरसों के करीब 765 कट्टे लोड करवाकर अनाजमंडी में खड़ा किया था। लेकिन सुबह जब उसने देखा तो ट्रक वहां से गायब था। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। 

PunjabKesari

राजस्थान में मिले

पुलिस मामले की जांच करते हुए राजस्थान के गांव खचवाना गोगामेडी, गांव चिड़िया गांधी, व गांव गांधी के खेतों से चोरीशुदा 1 ट्रक, 2 पिकअप गाड़ी, 1 ट्रैक्टर ट्राली और बोलेरो सहित 5 वाहन बरामद किए हैं। जिनमें सरसों लोड की गई थी। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो कि राजस्थान रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!