Edited By Deepak Kumar, Updated: 07 Feb, 2025 03:17 PM
![kurukshetra news young man body found in syl canal in kurukshetra](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_17_181726996dead-ll.jpg)
सतलुज-यमुना लिंक नहर यानी एसवाईएल नहर में युवक का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैली गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेजा।
डेस्कः कुरुक्षेत्र से होकर गुजर रही सतलुज-यमुना लिंक नहर यानी एसवाईएल नहर में युवक का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैली गई है। नहर में शव मिलने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेजा। फिलहाल अभी तक मृतक के शव की पहचान नहीं हो पाई है।
गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि उनको किरमिच और कैंथला के बीच एसवाईएल में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो झाड़ियों के बीच में एक शव फंसा हुआ है। उन्होंने डायल-112 पुलिस को मौके पर बुलाकर शव को उनके हवाले कर दिया।
प्रगट सिंह ने बताया कि शव करीब 3 हफ्ते पुराना लग रहा है। शरीर पर कहीं कोई चोट का निशान नहीं है। इसने काला कोट, ग्रे कलर की पेंट और चैकदार कमीज डाली हुई है। पेंट में बेल्ट की जगह रस्सी डाली हुई थी। इसके गले में एक सफेद मोतियों की माला मिली है। प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। युवक की उम्र 30-35 साल लग रही है।
थाना केयूके पुलिस ने 72 घंटे बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराएगी। फिलहाल पुलिस पंजाब समेत आसपास जिलों की पुलिस से शव की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)