Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 Aug, 2025 04:44 PM

लाडवा के शराब के ठेके पर गोली चलाने की कोशिश की गई थी। सुरक्षाकर्मी को देखकर बदमाश मौके से फरार हो गया था। कुरुक्षेत्र CIA 2 की टीम ने युवक को दबोच लिया है।
कुरुक्षेत्र (सचिन शर्मा) : बीते कल लाडवा के शराब के ठेके पर गोली चलाने की कोशिश की गई थी। लेकिन अंदर बैठे सुरक्षाकर्मी को देखकर बदमाश मौके से फरार हो गया था। वहीं कुरुक्षेत्र CIA2 की टीम ने मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए शराब के ठेके पर गोली चलाने आए युवक को दबोच लिया है। आरोपी की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है।
कुरुक्षेत्र CIA2 के प्रभारी मोहनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको सूचना मिली थी कि जिस युवक ने कल शराब के ठेके पर गोली चलाने का प्रयास किया था। वह आज लाडवा एरिया में है जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और पुलिस पार्टी को देखकर युवक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और जो जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी युवक पर फायर किया और युवक के टांग में गोली लगी है। जिसके बाद उसको लाडवा के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि यह आरोपी की पहचान हरविंदर निवासी मानसा जिला पटियाला के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि युवक कुछ महीने पहले ही विदेश से आया था और कल जो वारदात को अंजाम देने के लिए यह आया था वह भी किसी विदेशी नंबर से इसके पास फोन आया था और जिसके कहने पर इसने कल की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि मामले में आगामी कार्यवाही की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)