Kurukshetra: मारकंडा नदी का तटबंध टूटा, फसलों पर फिर मंडराया खतरा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Sep, 2025 05:42 PM

kurukshetra embankment of markanda river broke

कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद क्षेत्र में तबाही मचाने के बाद अब मारकंडा नदी नैसी गांव के पास भी कहर बरपा रही है। बुधवार देर शाम नदी का तटबंध टूट गया...

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद क्षेत्र में तबाही मचाने के बाद अब मारकंडा नदी नैसी गांव के पास भी कहर बरपा रही है। बुधवार देर शाम नदी का तटबंध टूट गया, जिससे हजारों एकड़ फसल पर बाढ़ का खतरा मंडरा गया। तेज बहाव के चलते तटबंध का करीब 40 फीट हिस्सा बह गया और देखते ही देखते सुबह तक यह कटाव करीब 100 फीट तक चौड़ा हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर अस्थायी मरम्मत की कोशिशें शुरू की गईं। किसानों ने भी रेत और मिट्टी डालकर तटबंध को रोकने की कोशिश की, लेकिन तेज धारा ने सभी प्रयासों को चुनौती दी।

PunjabKesari

गांव तक नहीं पहुंचा पानी- डीसी

कुरुक्षेत्र के उपायुक्त विश्राम कुमार ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर फिलहाल थोड़ा कम हो रहा है और यदि एक-दो दिन तक बारिश नहीं होती तो हालात काबू में आ सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे जिला प्रशासन के साथ सहयोग करें। डीसी ने बताया कि पानी अभी गांव की आबादी तक नहीं पहुँचा है, लेकिन एहतियात के तौर पर अधिक पानी वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।

इन गांव में फैल रहा है पानी

मारकंडा नदी के बढ़ते बहाव से नैसी के अलावा टबरा, शेरगढ़, मडाडो, जोधपुर, जंधेडी और बालापुर गांवों के खेतों में पानी फैल रहा है। किसानों को आशंका है कि यदि बारिश जारी रही तो फसलों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!