Edited By Manisha rana, Updated: 16 Feb, 2025 03:20 PM
![big announcement of haryana government](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_12_36_170305258pension-ll.jpg)
हरियाणा के लोगों के गुड़ न्यूज आई है।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा के लोगों के गुड़ न्यूज आई है। सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों, हिन्दी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों और आपातकाल सत्याग्रहियों के लिए मासिक पेंशन में बढ़ौतरी की है, जो कि पहली जुलाई 2024 से लागू होगी। प्रदेश के सीएम नायब सैनी ने इन लोकतंत्र सेनानियों के संघर्ष को सम्मानित करते हुए घोषणा की कि इनकी मासिक पेंशन को दोगुना कर दिया जाएगा।
रोडवेज की सामान्य बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा
इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि आपातकाल के दौरान लोकतंत्र को बचाने के लिए जो संघर्ष हुआ, उसे भुला नहीं जा सकता। इसको लेकर हरियाणा सरकार ने इन सत्याग्रहियों के सम्मान में कई योजनाएं शुरू की हैं। विशेष रूप से हरियाणा राज्य शुभ्र ज्योत्सना पेंशन योजना के तहत 501 लोकतंत्र सेनानियों और उनकी विधवाओं को पेंशन दी जा रही है। अब 1 जुलाई 2024 से इनकी मासिक पेंशन 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दी जाएगी। इसके अलावा इन सेनानियों को हरियाणा रोडवेज की सामान्य बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी, जबकि वोल्वो बसों में 75 प्रतिशत किराया माफ किया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज भी इन सत्याग्रहियों को उपलब्ध कराया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)