"आदमी तो बढ़िया था लेकिन कमरा निरभाग था", कृष्ण बेदी ने बबली पर ली चुटकी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Feb, 2025 02:48 PM

the man was nice but the room was bare krishna bedi quipped on babli

फतेहाबाद के जाखल इलाके में नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याश का नामांकन दाखिल करवाने के लिए पहुंचे कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का अलग ही अंदाज देखने को मिला है। इस दौरान कृष्ण बेदी ने लोगों को संबोधित करते...

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना के जाखल इलाके में नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याश का नामांकन दाखिल करवाने के लिए पहुंचे कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का अलग ही अंदाज देखने को मिला है। इस दौरान कृष्ण बेदी ने लोगों को संबोधित करते हुए मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री देवेंद्र सिंह पर चुटकी ली। बेदी ने कहा कि कई बार आदमी ठीक होता है, लेकिन उसकी गृह चाल खराब हो जाती है।

मंत्री बेदी ने कहा कि देवेंद्र बबली जब मंत्री बना तो मुझे बड़ी खुशी हुई थी। बबली को चंड़ीगढ़ में 9वें फ्लोर पर कमरा मिला था। फिर किसी ने 4-5 दिन ही किसी ने ऊंगली लगा दी कि छठे फ्लोर पर कमरा ले लो। तब मैंने बोला कि भाई बबली अगर हरियाणा की लंबे समय तक सेवा करनी है, तो छठे फ्लोर का कमरा छोड़ दें, यहां कोई पूरा कार्यकाल नहीं कर सका। लेकिन इसने बोला कि छोड़ इस बात को मैं बबली हूं। 

PunjabKesari

बबली आदमी तो बढिया है लेकिन कमरा निरभाग था- बेदी

मंत्री बेदी ने कहा कि बबली आदमी तो बढ़िया था, लेकिन कमरा निरभाग था। देवेंद्र बबली की तरफ देखते हुए बेदी ने पूछा कि याद है आपको, इस पर बबली ने कहा कि हम लिफ्ट के बाहर मिले थे, तब आपने यह बात कही। बेदी ने कहा कि मेवात से एक ट्रांसपोर्ट मीनिस्टर बना था, वह कार्यकाल पूरा नहीं कर सका। कई किस्से हैं, उस कमरे के तो फिर भी बबली वहां जाकर फंसें। 

बढ़िया रहा क्षेत्रीय पार्टी से निकल लिया- बेदी

मंत्री बेदी ने पास में बैठे बबली से कहा कि बढ़िया रहा क्षेत्रीय पार्टी से निकल लिया। वर्ना वहां आप बहुत परेशान होते। इब तो मरण दे उननै, वे भी निपट लिए अब तो। इस पर बबली ने चुटकी लेते हुए कहा कि आपने कौन-सा कमरा लिया है। पिछली बार सारे मंत्री हारे थे, इस बार भी कोई एक-दो ही जीते होंगे। 

2019 में टोहाना से बने थे विधायक

बता दें कि देवेंद्र सिंह बबली साल 2019 के विधानसभा चुनाव हरियाणा की टोहाना सीट से जननायक जनता पार्टी की टिकट पर विधायक बने थे। इसके बाद साल 2021 में उन्हें भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में पंचायत विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया गया था। गठबंधन टूटने के साथ ही उनकी कुर्सी चली गई थी। बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए। साल 2024 का विधानसभा चुनाव टोहाना सीट से भाजपा की टिकट पर लड़ा, लेकिन हार गए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!