Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Nov, 2025 10:05 PM

हरियाणा में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। मंगलवार देर शाम कई जिलों में बारिश हुई।
डेस्क : हरियाणा में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। मंगलवार देर शाम हिसार, सिरसा और फतेहाबाद में बादलों के साथ तेज गरज-चमक और बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और ठंड का असर बढ़ गया। प्रदेश में आई इस बारिश से कई अनाज मंडियों में खुले में रखी सैकड़ों टन धान भीगने का भी डर रहा।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मंगलवार को पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में बारिश की संभावना जताई गई थी, हालांकि इन इलाकों में केवल बादल छाए रहे। विभाग का अनुमान है कि आज रात से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में फिर बदलाव होगा और 5 नवंबर को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
राज्य के कई हिस्सों में सुबह के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है। इसके लिए स्कूलों में विंटर यूनिफॉर्म पहनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। गुरुग्राम की रात प्रदेश में सबसे ठंडी रही, जहां न्यूनतम तापमान करीब 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं हिसार में तापमान 13.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से करीब 1.4 डिग्री कम है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड में और इजाफा होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)