Edited By Manisha rana, Updated: 16 Mar, 2023 12:18 PM

पिछले कई दिनों से बंद पड़ी माइनर में अचानक पानी छोड़ने के कारण खेतों में नहर का पानी आने के कारण दर्जनों एकड़ सरसों व गेहूं की फसल पानी से लबालब ...
चरखी दादरी (पुनीत) : पिछले कई दिनों से बंद पड़ी माइनर में अचानक पानी छोड़ने के कारण खेतों में नहर का पानी आने के कारण दर्जनों एकड़ सरसों व गेहूं की फसल पानी से लबालब हो गई। फसलों में पानी भरने के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने रोष जताते हुए प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग उठाई है।
किसानों को हुआ भारी नुक्सान
बता दें कि गांव मकड़ाना के पास श्याना माइनर की टेल बनाई गई है। जिसमें काफी समय से पानी नहीं आ रहा था। माइनर में क्षमता से अधिक पानी आने के कारण बीती रात अचानक माइनर में पानी छोड़ दिया गया। जिसके कारण किसानों की काटी हुई व एकत्रित की गई सरसों की फसलों में पानी भर गया। वहीं गेहूं की पककर तैयार फसलों में भी पानी भरने से काफी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
किसान वजीर सिंह, रेखा व भोलू इत्यादि ने बताया कि उन्होंने सरसों की फसल की कटाई की हुई थी। जिसमें पानी भरने से उनकी फसल मंडी से जाने से पहले ही खराब हो गई। कई एकड़ में पानी भरने के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। प्रशासन को उनकी खराब फसलों का उचित मुआवजा देना चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)