Edited By Saurabh Pal, Updated: 16 Aug, 2024 09:57 PM
हरियाणा विधानसभा चुनाव ऐलान के बाद सियासतदानों में सियासी जंग छिड़ गई है। सूबे में विधानसभा चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 4 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आएंगे। चुनाव आयोग के घोषणा के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रतिक्रिया आई है....
हिसारः हरियाणा विधानसभा चुनाव ऐलान के बाद सियासतदानों में सियासी जंग छिड़ गई है। सूबे में विधानसभा चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 4 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आएंगे। चुनाव आयोग के घोषणा के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि "1 अक्टूबर 2024 को हरियाणा की जनता लोकतंत्र के महापर्व के लिए तैयार है। 1 अक्टूबर को जनता एक बार फिर पोलिंग बूथ पर जाकर कमल का बटन दबाएगी और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएगी। अक्टूबर 4 हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।"
चुनावों के ऐलान पर भूपेंद्र हुड्डा का रिएक्शन
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'अक्टूबर 4, भाजपा बाहर। हमने जो कार्यक्रम किए और जो कार्यक्रम चले हैं, इनमें जनता का जोश और समर्थन मिल रहा है। इस हिसाब से मैं कह सकता हूं कि आने वाली सरकार कांग्रेस की बनेगी। एक भी काम सरकार ने नहीं किए। यह पोर्टल की सरकार थी। प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ। इसके अलावा हुड्डा ने कहा कि हुड्डा ने कहा सूबे में एक मेट्रो प्रोजेक्ट नहीं आया, न कोई नई रेलवे लाइन बनी। कोई नया संस्थान यहां लेकर नहीं आई।
समय आ गया है कि हम सत्ता पक्ष के दंभ पर वोट की चोट करेंः कुमारी सैलजा
वहीं कुमारी सैलजा ने कहा कहा कि " हरियाणा में लोकतंत्र के महोत्सव बहुतप्रतीक्षित विधानसभा चुनाव की तारीख 1 अक्टूबर सुनिश्चित हो चुकी है। समय आ गया है कि हम अपने एक-एक वोट से हरियाणा में परिवर्तन व खुशहाली के एक-एक शब्द को गढ़ें। समय आ गया है कि हम सत्ता पक्ष के दंभ पर वोट की चोट करें। समय आ गया है कि हम कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के सन्देश को घर घर तक पहुंचाएं। मेरी प्रदेश की समस्त सम्मानित जनता से अपील है कि 1 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में सहभागिता सुनिश्चित कर उन्नत हरियाणा के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें ताकि 4 अक्टूबर को चुनाव के नतीजों के साथ, हरियाणा को "दस साल के अन्याय काल" से मुक्ति मिले।"
दीपेंद्र बोले-अक्टूबर 4, भाजपा बाहर
इसके अलावा कांग्रेस रोहतक सांसद हुड्डा ने " 'वो दिन आ गया है जिसका हरियाणा की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही थी। अक्टूबर 4, भाजपा बाहर।'
विज बोले- हमारी तैयारी पूरी
पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, 'बहुत अच्छी बात है, 1 अक्टूबर को हरियाणा के चुनाव होंगे, उस समय बहुत अच्छा मौसम रहेगा, लोग बड़ी संख्या में निकल कर आएंगे। जहां तक हमारी पार्टी की बात है हमारी पार्टी पूरी तरह से तैयार है। हमने पहले से तैयारी शुरू कर दी थी।'
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)