पलवल में सरकारी जमीन पर कब्जे के लिए फायरिंग, बदमाशों ने 50 राउंड किए फायर, इलाके में दहशत

Edited By Deepak Kumar, Updated: 07 Jan, 2025 03:08 PM

miscreants fired 50 rounds to capture government land in palwal crime

पलवल में सरकारी की जमीन को लेकर 2 पक्षों में विवाद हो गया और ताबड़तोड़ 50 राउड फायर कर दिए। फायरिंग होने से इलाके में हड़कंप मच गया।

डेस्कः हरियाणा के पलवल में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सरकारी की जमीन को लेकर 2 पक्षों में विवाद हो गया और ताबड़तोड़ 50 राउड फायर कर दिए। फायरिंग होने से इलाके में हड़कंप मच गया। दूसरी ओर इस फायरिंग का वीडियो भी  सामने आया है, जिसमें कुछ लोग फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।

इस मामले को लेकर पातली गांव के सरपंच विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पातली गांव की देह शामलात की 14 एकड़ जमीन है। सरकार के आदेश हैं कि इस जमीन में किसी भी प्रकार की खरीद फरोख्त नहीं की जा सकती। इसके बावजूद भी लोग इस जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं। सोमवार को कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की।

दिल्ली का आरसी अग्रवाल जमीन पर अपना हक जताते हुए किसी कुलबीर नामक व्यक्ति के साथ दर्जनों हथियारबंद युवकों को लेकर पहुंचा और जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया। पहले ग्रामीणों ने उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से समझाने का प्रयास किया। वहीं, ग्रामीणों ने भी इसका विरोध  करना शुरू कर दिया। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने मारने की नियत से 50 राउंड फायर कर दिए। फायरिंग के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।

इस मामले को लेकर शहर थाना प्रभारी राधेश्याम ने कहा कि पातली गांव में जमीनी विवाद में हुए झगड़े की सूचना मिली थी। शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पलवल डीएसपी महेंद्र वर्मा का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!