Edited By Manisha rana, Updated: 05 Jan, 2025 12:30 PM
हरियाणा में हत्याओं का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन हत्याएं हो रही हैं। जहां आज हिसार में एक युवक की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। जब परिवार उसे बचाने के लिए दौड़ा तो आरोपी ने उन पर भी फायरिंग कर दी और मौके से भाग गए।
हिसार : हरियाणा में हत्याओं का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन हत्याएं हो रही हैं। जहां आज हिसार में एक युवक की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। जब परिवार उसे बचाने के लिए दौड़ा तो आरोपी ने उन पर भी फायरिंग कर दी और मौके से भाग गए। घटना में परिवार बाल-बाल बचा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद
मृतक की पहचान भैणी अमीरपुर निवासी साहिल (23) के रूप में हुई है। साहिल का विदेश भेजने के नाम पर कुछ युवकों से पैसों का लेन-देन था। पैसों को लेकर उनके बीच कई बार कहासुनी हुई थी। गांव भैणी अमीरपुर निवासी अमन ने भी साहिल के रिश्तेदार को विदेश भेजने के नाम पर पैसे दिए थे। जिसको लेकर अमन और साहिल के बीच कई बार कहासुनी हुई थी। पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार पंचायत भी हुई थी। शनिवार देर रात अमन साहिल के घर पहुंचा। अमन और साहिल के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद अमन ने पिस्तौल निकालकर साहिल को गोली मार दी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)