हिसार एयरपोर्ट का दौरा करेंगे हरियाणा के मुख्य सचिव, प्रशासनिक अधिकारियों से लेंगे मौजूदा स्टेटस

Edited By Isha, Updated: 03 Jan, 2025 05:36 PM

haryana chief secretary will visit hisar airport

हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का दौरा करने के लिए 5 जनवरी को हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी हिसार आएंगे। विवेश जोशी एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के साथ-साथ अन्य बड़े प्रोजेक्टों का मौजूदा स्टेटस भी प्रशासनिक अधिकारियों से लेंगे।

हिसार: हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का दौरा करने के लिए 5 जनवरी को हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी हिसार आएंगे। विवेश जोशी एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के साथ-साथ अन्य बड़े प्रोजेक्टों का मौजूदा स्टेटस भी प्रशासनिक अधिकारियों से लेंगे।

चीफ सेक्रेटरी के दौरे को लेकर पूरी प्रशासनिक लॉबी एक्टिव हो गई है। हिसार डीसी और मंडल आयुक्त एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स की डिटेल्स निकलवा रहे हैं। बुधवार को सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के सलाहकार नरहरि सिंह बांगर भी एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां उन्होंने गाड़ी में बैठकर पूरे एयरपोर्ट का दौरा किया था।

 
हरियाणा के इकलौते हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आ सकते हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री से समय लिया जाएगा। इसकी तैयारियों को जांचने और पीएमओ से कोर्डिनेशन का जिम्मा हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी पर है। एयरपोर्ट के दूसरे चरण का काम लगभग पूरा हो गया है। यहां से 5 राज्यों के लिए उड़ान शुरू होगी। जिनमें हिसार से अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें जाएंगी। इसके लिए एलायंस एयर के साथ समझौता भी हो चुका है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!