Edited By Isha, Updated: 07 Feb, 2025 01:49 PM
![volvo bus service started from chandigarh to prayagraj](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_31_010339674volvo-ll.jpg)
हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों को प्रयागराज महाकुंभ में पहुँचाने के लिए एक पहल शुरू की है। हरियाणा रोडवेज ने चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए एसी वॉल्वो बस शुरू की है। बता दें यह लग्जरी बस चंडीगढ़ सेक्टर
चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों को प्रयागराज महाकुंभ में पहुँचाने के लिए एक पहल शुरू की है। हरियाणा रोडवेज ने चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए एसी वॉल्वो बस शुरू की है। बता दें यह लग्जरी बस चंडीगढ़ सेक्टर 17 बस स्टैंड से रवाना होगी। इन बसों में प्रति व्यक्ति का एक तरफ का किराया 2800 रुपये लगेगा।
प्रयागराज महाकुंभ से बस अगले दिन शाम 6 बजे वापसी के लिए रवाना होती है। इस दौरान यात्रियों को अपने खाने-पीने का खर्च खुद उठाना पड़ता है। बसें प्रतिदिन एक ही समय पर चलती हैं और इनकी बुकिंग पहले से ऑनलाइन की जा सकती है। अगर कोई बस स्टैंड पर बुकिंग करवाना चाहता है तो वहां आकर भी करवा सकता है। बस का किराया अन्य बसों से थोड़ा ज्यादा है, लेकिन सुविधा भी उतनी ही है।
जानकारी देते हुए चंडीगढ़ प्रभारी ने बताया है कि, ये लग्जरी वॉल्वो बसें 51 सीटर होगी। बस का प्रस्थान समय दोपहर 2.20 है और यह अगले दिन सुबह 8 से 8.30 के बीच प्रयागराज पहुंचती है। इसमें एसी के अलावा मिनरल वाटर की सुविधा भी है। ये बस करीब 18 घंटे की यात्रा के बाद आपको प्रयागराज महाकुंभ तक पहुंचाएगी। यह यात्रियों को प्रयागराज से 15 किलोमीटर पहले उतारेगी, जहां से स्थानीय निशुल्क शटल श्रद्धालुओं को प्रयागराज संगम से 4-5 किलोमीटर पहले पहुंचाएगी। जहां से श्रद्धालु पैदल प्रयागराज में कुंभ स्थल तक पहुंच सकते हैं।