Edited By Manisha rana, Updated: 31 Aug, 2024 12:53 PM
पहलवान विनेश फोगाट को आज पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर सम्मानित किया गया। यहां किसान आंदोलन 2.0 के 200 दिन पूरे होने पर किसानों ने कार्यक्रम रखा गया था। इस मौके पर विनेश ने कहा कि आज आपको यहां बैठे 200 दिन हो गए, लेकिन जोश पहले दिन जैसा ही है।
अंबाला (अमन कपूर) : पहलवान विनेश फोगाट को आज पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर सम्मानित किया गया। यहां किसान आंदोलन 2.0 के 200 दिन पूरे होने पर किसानों ने कार्यक्रम रखा गया था। इस मौके पर विनेश ने कहा कि आज आपको यहां बैठे 200 दिन हो गए, लेकिन जोश पहले दिन जैसा ही है। आपकी बेटी आपके साथ है। मैं सरकार को कहती हूं कि देश के लोग हक की आवाज उठाते हैं तो हर बार यह पॉलिटिकल नहीं होता। इसे किसी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए। अब वह खनौरी बॉर्डर जाएंगी। पेरिस ओलिंपिक से डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट को लगातार सम्मानित किया जा रहा है।
कल गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचीं थीं विनेश
बता दें कि बीते कल विनेश परिवार के साथ पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचीं थीं। यहां उन्हें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से सम्मानित किया गया। श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने विनेश को गोल्डन टेंपल का मॉडल देकर सम्मानित किया।
जींद में चांदी का मुकुट पहनाकर किया सम्मानित
इससे पहले जींद में बीते मंगलवार को खटकड़ टोल प्लाजा पर विनेश फोगाट का भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। वहीं करीब एक हफ्ता पहले उन्हें रोहतक में सर्वखाप पंचायत ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। सर्वखाप का किसी भी व्यक्ति को सम्मान के रूप में दिया गया यह पहला गोल्ड मेडल है और यह सम्मान विनेश को मिला है। वहीं विनेश फोगाट पेरिस से 17 अगस्त को भारत लौटीं। इसके बाद एयरपोर्ट से लेकर उनके गांव बलाली तक 125 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)