Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 11 Apr, 2025 07:59 PM

द्वारका एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। भारी भरकम साइन बोर्ड अचानक एक चलती गाड़ी पर आ गिरा। गनीमत यह रही कि इस घटना में कार सवार को मामूली चोटें आई हैं।
गुड़गांव, (ब्यूरो): द्वारका एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। भारी भरकम साइन बोर्ड अचानक एक चलती गाड़ी पर आ गिरा। गनीमत यह रही कि इस घटना में कार सवार को मामूली चोटें आई हैं। यहां पास से गुजर रही अन्य गाड़ियां रुक गई जिन्होंने गाड़ी में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला। इस घटना के कारण द्वारका एक्सप्रेसवे पूरी तरह से जाम हो गया। सूचना मिलते ही बजघेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए जाम खुलवाया। थाना प्रभारी के मुताबिक, इस घटना में कार सवार को मामूली चोटें आई हैं। जाम को खुलवा दिया गया है। साइनबोर्ड को भी सड़क से हटवा दिया गया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, शुक्रवार शाम को अचानक गुड़गांव में मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी शुरू हो गई। धूल भरी आंधी की रफ्तार इतनी थी कि इसने द्वारका एक्सप्रेसवे पर नेशनल हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा लगाए गए साइन बोर्ड को तोड़ दिया। यह साइन बोर्ड टूटकर यहां से गुजर रही किया सेल्टोज गाड़ी पर गिर गए। घटना इतनी जोरदार थी कि गाड़ी बीचोंबीच से पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। यह गाड़ी दिल्ली से गुड़गांव में प्रवेश ही की थी कि यह घटना हो गई। इस घटना में कार चालक गाड़ी में ही फंस गया था जिसे पीछे से आ रहे अन्य वाहन चालकों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इसकी सूचना मिलते ही बजघेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन बुलवाकर साइन बोर्ड को हटवाया और क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया। थाना प्रभारी के मुताबिक, जाम खुलवा दिया गया है। गाड़ी चालक को प्राथमिक उपचार दिलाया जा रहा है।