Edited By Isha, Updated: 02 Aug, 2019 12:33 PM
स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम ने गुरुवार को बहादुरगढ़ की बैंक काॅलोनी स्थित एक अल्ट्रासाउंड केंद्र पर छापा मारकर भ्रूणलिंग जांच का भंडाफाेड़ किया है। यह सेंटर अवैध रूप से एक आरएमपी द्वारा चलाया जा रहा था। टीम के साथ पहुंची बहादुरगढ़ पुलि
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम ने गुरुवार को बहादुरगढ़ की बैंक काॅलोनी स्थित एक अल्ट्रासाउंड केंद्र पर छापा मारकर भ्रूणलिंग जांच का भंडाफाेड़ किया है। यह सेंटर अवैध रूप से एक आरएमपी द्वारा चलाया जा रहा था। टीम के साथ पहुंची बहादुरगढ़ पुलिस ने आरोपी चिकित्सक और महिला सुमन को गिरफ्तार कर 27 हजार रुपए बरामद किए हैं।
सोनीपत पीएनडीटी इंचार्ज डाॅ. आदर्श ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बहादुरगढ़ की बैंक काॅलोनी में अवैध रूप से चलाए जा रहे एक अल्ट्रासाऊंड केंद्र में लिंग जांच का गोरखधंधा चल रहा है। आरएमपी डाॅक्टर सुभाष जैन इस सेंटर के संचालक हैं। सुमन ग्राहकों को अस्पताल तक पहुंचाने का काम करती है। एक गर्भवती महिला को सुमन के पास भेजा गया। सुमन ने 35 हजार रुपए में डील फाइनल की।
बता दें कि गिरफ्तार डॉक्टर पर पहले भी पीएनडीटी एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं ।इससे पहले सुभाष जैन नाम का यह डाक्टर दिल्ली के नरेला में भी रंगे हाथो पकड़ा गया था ।