Edited By Mohammad Kumail, Updated: 30 Mar, 2023 05:26 PM

जिले के बरसत रोड स्थित नूरवाला के 25 फुटा रोड के पास सीवर में गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। जिनमें एक नगर निगम का सफाईकर्मी था और दूसरा ट्रांसपोर्टर...
पानीपत (सचिन शर्मा) : जिले के बरसत रोड स्थित नूरवाला के 25 फुटा रोड के पास सीवर में गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। जिनमें एक नगर निगम का सफाईकर्मी था और दूसरा ट्रांसपोर्टर। बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्टर सफाईकर्मी को बचाने गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। जेसीबी की मदद से करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकालकर सामान्य अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पानीपत की गीता कॉलोनी का रहने वाला जयभगवान नगर निगम में सफाईकर्मी था। जयभगवान बरसत रोड के नूरवाला क्षेत्र में 25 फुटा रोड पर बने शिविर की सफाई करने गया था। उसने जैसे ही सीवर का ढक्कन खोला तो उसके अंदर बनी गैस अचानक ऊपर आ गई और जयभगवान सीवर में जा गिरा। आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पास में ही बैठा इंदिरा विहार कॉलोनी का रहने वाला ट्रांसपोर्टर सुरेंद्र जयभगवान को बचाने के लिए गया तो उसका भी पैर फिसल गया और वह भी सीवर में जा गिरा। पुलिसकर्मियों ने जेसीबी बुलाई और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)