Crime: क्रेटा गाड़ी छीनने और फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार, आरोपियों से 3 पिस्तौल बरामद

Edited By Isha, Updated: 25 May, 2025 04:34 PM

two arrested in creta car snatching and firing case

सीआईए टीम ने एयरपोर्ट के चाैक के पास क्रेटा गाड़ी छीनने और फायरिंग करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों नारनौंद एरिया के राजथल निवासी अमन और पेटवाड़ निवासी

हिसार: सीआईए टीम ने एयरपोर्ट के चाैक के पास क्रेटा गाड़ी छीनने और फायरिंग करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों नारनौंद एरिया के राजथल निवासी अमन और पेटवाड़ निवासी पंकज के पास से तीन अवैध पिस्तौल और 8 कारतूस बरामद किए है। वारदात को अंजाम देने के आरोपित शहर के सेक्टर 33 में छीनी गई क्रेटा गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने वारदात के बाद गाड़ी को बरामद किया था। आरोपितों से पूछताछ जारी है।

सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली की दो युवक एयरपोर्ट के पास संदिग्ध हालत में घुम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शक के आधार पर राजथल निवासी अमन और पेटवाड़ निवासी पंकज को गिरफ्तार किया।

तलाशी के दौरान दोनाें के पास से तीन अवैध पिस्तौल और आठ कारतूस मिले। पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपितों ने 18 मई को दो वारदात को अंजाम दिया था। दोनों ने जींद-बरवाला रोड पर पिस्तौल दिखाकर क्रेटा गाड़ी छीनी थी और जींद के रामराय में हवाई फायर किया था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

93/1

7.0

Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad are 93 for 1 with 13.0 overs left

RR 13.29
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!