Edited By Isha, Updated: 25 May, 2025 04:34 PM

सीआईए टीम ने एयरपोर्ट के चाैक के पास क्रेटा गाड़ी छीनने और फायरिंग करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों नारनौंद एरिया के राजथल निवासी अमन और पेटवाड़ निवासी
हिसार: सीआईए टीम ने एयरपोर्ट के चाैक के पास क्रेटा गाड़ी छीनने और फायरिंग करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों नारनौंद एरिया के राजथल निवासी अमन और पेटवाड़ निवासी पंकज के पास से तीन अवैध पिस्तौल और 8 कारतूस बरामद किए है। वारदात को अंजाम देने के आरोपित शहर के सेक्टर 33 में छीनी गई क्रेटा गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने वारदात के बाद गाड़ी को बरामद किया था। आरोपितों से पूछताछ जारी है।
सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली की दो युवक एयरपोर्ट के पास संदिग्ध हालत में घुम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शक के आधार पर राजथल निवासी अमन और पेटवाड़ निवासी पंकज को गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान दोनाें के पास से तीन अवैध पिस्तौल और आठ कारतूस मिले। पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपितों ने 18 मई को दो वारदात को अंजाम दिया था। दोनों ने जींद-बरवाला रोड पर पिस्तौल दिखाकर क्रेटा गाड़ी छीनी थी और जींद के रामराय में हवाई फायर किया था।