Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 11 Jul, 2025 06:00 PM

गुड़गांव में आज दोपहर को एक भीषण हादसा हो गया। जयपुर से केमिकल बॉक्स लेकर गुड़गांव आ रहा ट्रक गांव धुनेला के पास मुंबई एक्सप्रेसवे से नीचे आ गिरा।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में आज दोपहर को एक भीषण हादसा हो गया। जयपुर से केमिकल बॉक्स लेकर गुड़गांव आ रहा ट्रक गांव धुनेला के पास मुंबई एक्सप्रेसवे से नीचे आ गिरा। करीब 30 फीट नीचे गिरते ही ट्रक में रखे केमिकल में विस्फोट होने लगे और आग लग गई। पास से गुजर रहे लोगों ने समय रहते ड्राइवर व कंडक्टर को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से ट्रक आग की लपटों में घिरा हुआ है। इसमें लगातार धमाके हो रहे हैं। आसपास जो लोग वीडियो बना रहे थे वह भी इन धमाकों के कारण दूर हो गए और इस आग की तपिश काफी दूर तक महसूस की गई। हालात यह रहे कि दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए फ्लाईओवर के ऊपर पहुंच गई जहां से पानी की लगातार बौछार कर आग पर काबू पाया गया। पुलिस की मानें तो ट्रक को सादाब चला रहा था जबकि शकील इस ट्रक पर कंडक्टर है।
आज जब वह मुंबई एक्सप्रेसवे के रास्ते गुड़गांव पहुंचे और गांव धुनेला के पास सोहना रोड पर उतरने लगे तो अचानक ड्राइवर ट्रक से अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक फ्लाईओवर से नीचे आ गिरा। यहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने इस नजारे को देखते ही गाड़ियां रोक दी और ट्रक चालक और परिचालक को ट्रक से बाहर निकाला और सोहना अस्पताल पहुंचाया। यहां सादाब की हालत खराब होने के कारण उसे गुड़गांव के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस की मानें तो सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और रूट डायवर्ट करने के साथ ही दमकल को मौके पर बुलाया। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब जब आग बुझती तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया। पुलिस की मानें तो केमिकल के बॉक्स फटने के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कत आई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।