Edited By Shivam, Updated: 06 Feb, 2021 08:46 PM

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत व गुरनाम सिंह चढूनी इस समय हरियाणा के अलग-अलग जगहों पर किसान आंदोलन को मजबूत कर रहे हैं। दोनों ही नेताओं ने जहां बीती 3 फरवरी को जींद के कंडेला गांव में किसानों के सम्मेलन में भाग लिया, वहीं अब उनकी अगली...
चरखी दादरी (नरेन्द्र): भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत व गुरनाम सिंह चढूनी इस समय हरियाणा के अलग-अलग जगहों पर किसान आंदोलन को मजबूत कर रहे हैं। दोनों ही नेताओं ने जहां बीती 3 फरवरी को जींद के कंडेला गांव में किसानों के सम्मेलन में भाग लिया, वहीं अब उनकी अगली तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। गुरनाम सिंह चढूनी व राकेश टिकैत चरखी दादरी के कितलाना टोल प्लाजा पर कल यानि रविवार को होने वाली महापंचायत में पहुंच कर आंदोलन को मजबूत व किसानों में जोश भरेंगे।
गौरतलब है कि कितलाना टोल पर चल रहा अनिश्चित कालीन धरना आज 44वें दिन में प्रवेश कर गया। भिवानी और दादरी जिले में 25 जगह जाम लगने के बावजूद धरने पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिसमें महिलाओं की भी उल्लेखनीय भागेदारी रही। सुबह 10 बजे से ही किसान धरने पर आना शुरू हो गए थे।

आज दोपहर 12 बजते ही किसानों ने टोल की मुख्य सड़क पर जाकर जाम लगा दिया और जमीन पर लेटकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। किसानों के कहा कि तीन कृषि कानूनों को रद्द करने, एमएसपी की गारंटी मिलने, कर्जा माफी होने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और दिल्ली में बंद बेकसूर किसानों की बिना शर्त रिहाई होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। वहीं कितलाना टोल पर होने वाली पंचायत होने को लेकर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)