Edited By Manisha rana, Updated: 27 Aug, 2022 03:19 PM

यमुनानगर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गये है। पूर्व पार्षद द्वारा बदमाशों को हफ्ता वसूली न देने पर बदमाशों ने जमकर उनकी दुकान पर उत्पात मचाया...
यमुनानगर (सुमित) : यमुनानगर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गये है। पूर्व पार्षद द्वारा बदमाशों को हफ्ता वसूली न देने पर बदमाशों ने जमकर उनकी दुकान पर उत्पात मचाया और कार्यालय में भी जमकर तोड़फोड़ की। बदमाशों ने हवाई फायर कर इलाके में दहशत भी जमाने की कोशिश की लेकिन लोगों की भीड इकट्ठा होते देख बदमाश मौके से भाग गए। बदमाशों की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
जानकारी के मुताबिक चिट्टा मंदिर कॉलोनी निवासी पूर्व पार्षद डॉक्टर आरके शर्मा देर शाम अपने मेडिकल स्टोर पर बैठे थे कि तभी कुछ बदमाश उनकी दुकान पर आए और जमकर हंगामा कर दिया। दरअसल यह विवाद कुछ दिन पहले से चल रहा है। नशा तस्कर उनकी दुकान पर आकर उनसे हफ्ता मांग रहे थे लेकिन पूर्व पार्षद ने उन्हें हफता देने से मना कर दिया। जिसके बाद नशा तस्कर उन्हें धमकी देकर गए और फिर कुछ देर बाद दुकान पर आकर गाली गलोच भी की। जिसके बाद पूर्व पार्षद और उनके बेटे विशाल ने नशा तस्कर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गई। परिवार ने चौंकी इंचार्ज पर नशा तस्करों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया हैं। पुलिस ने इन बदमाशों तक यह बात पहुंचा दी जिसके बाद बदमाश मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और पूर्व पार्षद व उनके बेटे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। यहां तक कि दुकान में भी तोड़फोड़ कर दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)