Shooter Assault Case: महिला आयोग ने अपनाया कड़ा रूख, दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम...

Edited By Isha, Updated: 10 Jan, 2026 11:58 AM

women commission takes strict action in minor shooter assault case

राष्ट्रीय स्तर की नाबालिग महिला शूटर से यौन उत्पीड़न के मामले में राज्य महिला आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपी कोच की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने पुलि

फरीदाबाद: राष्ट्रीय स्तर की नाबालिग महिला शूटर से यौन उत्पीड़न के मामले में राज्य महिला आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपी कोच की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर भारतीय शूटिंग टीम के कोच अंकुश भारद्वाज को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है।

महिला आयोग की सख्ती के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार विशेष टीमें गठित की हैं, जो भिवानी, मोहाली, जयपुर और दिल्ली सहित कई शहरों में दबिश दे रही हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी का मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहा है, जिससे उसके फरार होने की आशंका और गहरी हो गई है।
 

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा कि इस संवेदनशील मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि वह स्वयं पुलिस अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं और जांच की हर प्रगति की जानकारी ले रही हैं। जल्द ही वह पीड़िता से फोन पर बात कर उसका मनोबल बढ़ाएंगी और उसे पूरा सहयोग दिलाया जाएगा।


गौरतलब है कि पीड़िता 16 दिसंबर 2025 को दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने आई थी। प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद उसका कोच अंकुश भारद्वाज उसे मैच पर चर्चा और खेल में सुधार के टिप्स देने के बहाने सूरजकुंड स्थित एक फाइव स्टार होटल में ले गया। आरोप है कि वहीं कोच ने नाबालिग खिलाड़ी के साथ यौन उत्पीड़न किया।
पीड़िता ने घटना के करीब 21 दिन बाद 6 जनवरी को महिला थाना एनआईटी में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं महिला आयोग ने साफ कर दिया है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस से जवाबदेही तय की जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!