Edited By Yakeen Kumar, Updated: 31 Dec, 2025 05:44 PM

जींद जिले में नाबालिग छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में थाना सदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान निडानी निवासी साहिल, रोहित और बिड्डू के रूप में हुई है।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद जिले में नाबालिग छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में थाना सदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव निडानी निवासी साहिल, रोहित और बिड्डू के रूप में हुई है।
परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी स्कूल से लौट रही थी। जब वह रास्ते में आ रही तो कार सवार 3 आरोपी उसे जबरन वाहन में बैठाकर अज्ञात स्थान पर ले गए। वहां उसे डराया-धमकाया गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। बाद में आरोपियों ने उसे स्कूल से कुछ दूरी पर बेसुध हालत में छोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
शाम तक जब छात्रा घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की। तलाशी के दौरान पीड़ित छात्रा स्कूल के पास ही बदहवास अवस्था में मिली। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने परिजनों के बयानो के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी।
थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि इस गंभीर अपराध में साहिल, रोहित और बिड्डू वासियान निडानी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उनके खिलाफ BNS, POCSO और SC/ST एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)