Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 01 Jan, 2025 07:45 PM
गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जमकर फायरिंग के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को काबू कर लिया। आरोपी चोरी की कैंटर से गाय तस्करी के लिए ले जा रहे थे। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के के पैर में गोली लगी है। इन बदमाशों के खिलाफ अलग अलग थानों में...
गुडग़ांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जमकर फायरिंग के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को काबू कर लिया। आरोपी चोरी की कैंटर से गाय तस्करी के लिए ले जा रहे थे। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के के पैर में गोली लगी है। इन बदमाशों के खिलाफ अलग अलग थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के मुताबिक फर्रुखनगर क्राइम यूनिट को सूचना मिली कि एक कैंटर में सवार युवक सेक्टर-65 एरिया के गांव उल्लावास से गाय चोरी करके ले जा रहे हैं। क्राइम यूनिट ने गांव मैदावास के पास कैंटर को ट्रेस कर लिया। पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो चालक ने कैंटर को भगा लिया और कुछ ही दूरी पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस फायरिंग में दो आरोपियों को गोलियां लगी। जिन्हें काबू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों की पहचान आरिफ, राशिद उर्फ यूसुफ उर्फ काके व आरिफ उर्फ मंडल के रूप में हुई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई कैंटर गाड़ी 24 दिसंबर को बिलासपुर क्षेत्र से चोरी की गई थी तथा बरामद की गई गाय व बछड़ा गांव उल्लावास में एक डेयरी से चोरी किए थे। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि आरोपी राशिद उर्फ युसूफ के खिलाफ गिरोहबंदी, हत्या, हत्या के प्रयास, गऊ-तस्करी, लूट, पुलिस टीम पर हमला करके हत्या करने, एटीएम मशीन चोरी सहित विभिन्न संगीन वारदातों को अंजाम देने के 49 केस दर्ज है। वही आरिफ के खिलाफ हत्या के प्रयास व गऊ-तस्करी करने के कुल 2 केस दर्ज है तथा आरिफ उर्फ मंडल के खिलाफ गऊ-तस्करी का एक केस दर्ज है।
आपको बता दें कि पकड़े गए आरोपी राशिद उर्फ यूसुफ उर्फ काके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वर्ष-2009 में गुरुग्राम से गऊ-तस्करी की वारदात को अंजाम दिया था। जब आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस टीम ने पीछा किया तो आरोपियों ने हीरो होंडा चौक के पास पुलिस की गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी थी। जिसमें गुरुग्राम पुलिस के ईएचसी बाबूलाल शहीद हो गए थे। राशिद उर्फ यूसुफ व आरिफ उपचाराधीन है, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।