Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 Apr, 2025 05:45 PM

संसद में पेश होने वाले वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि विपक्ष का काम राजनीति करना है, साथ ही उन्होंने संजय राउत व ममता बनर्जी के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : संसद में पेश होने वाले वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि विपक्ष का काम राजनीति करना है, साथ ही उन्होंने संजय राउत व ममता बनर्जी के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। मंत्री अरविंद शर्मा आज रोहतक में बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। वहीं उन्होंने कहा कि आज से गेहूं की खरीद शुरू हो रही है और हरियाणा सरकार ने सभी मंडियों में खरीद को लेकर पुख्ता व्यवस्था की है। किसी भी किसान को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
संसद में पेश होने वाले वक्फ बोर्ड संसोधन बिल पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने को लेकर कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि इस बिल को लेकर जेपीसी गठित की गई थी। जिसमें सभी पार्टियों के सांसद शामिल थे। अब विपक्ष केवल राजनीति कर रहा है और उनके ऊपर राजनीति करने की धुन सवार है। अरविंद शर्मा ने संजय राउत के प्रधानमंत्री मोदी पर दिए बयान को लेकर भी कहा कि संजय राउत की क्या सोच है, इसके कोई मायने नहीं है। देश की जनता और हर वर्ग की सोच यही है कि प्रधानमंत्री मोदी ही देश का नेतृत्व करते रहे। ममता बनर्जी के भी सनातन धर्म पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शर्मा बोले कि वह ममता बनर्जी को क्या कह सकते हैं, इस तरह के बयान देने वाले पाप के भागी हैं। कभी यह लोग राम मंदिर पर सवाल उठाते हैं तो कभी किसी अन्य बात पर। लेकिन हमारा देश सभी धर्म में विश्वास रखने वाला देश है।
विपक्ष वही सुनता हो जो उसे पसंद है- शर्मा
मंडियों में गेहूं की खरीद को लेकर भी अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खरीद को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है और वह स्वयं भी मंडियों का दौरा करेंगे। लगभग 75 लाख टन गेहूं की खरीद होनी है अगर कोई भी छोटी-मोटी दिक्कत किसानों को आई तो उसका भी तुरंत समाधान किया जाएगा। विपक्ष केवल सवाल उठाने के लिए बना है और विपक्ष को सिर्फ वही सुनना पसंद है जो उन्हें अच्छा लगता है। डॉक्टर अरविंद शर्मा आज रोहतक बार एसोसिएशन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रोहतक पहुंचे थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)