Edited By Isha, Updated: 30 May, 2023 08:20 AM

गांव जमालपुर स्थित एक बैंक से चोर रुपये के बजाय बैंक में रखी एक बंदूक व 16 कारतूस चोरी कर ले गए। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। रविवार को छुट्टी के चलते बैंक कर्मी बैंक में नहीं आए। सोमवार को जब बैंक कर्मचारी पहुंचे तो चोरी
भिवानी: गांव जमालपुर स्थित एक बैंक से चोर रुपये के बजाय बैंक में रखी एक बंदूक व 16 कारतूस चोरी कर ले गए। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। रविवार को छुट्टी के चलते बैंक कर्मी बैंक में नहीं आए। सोमवार को जब बैंक कर्मचारी पहुंचे तो चोरी की घटना का पता चला। मामले की सूचना बैंक के आला अधिकारियों व पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। बैंक में रखे कैश से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई।
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात करीब 12 बजे चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। चोरों ने सबसे पहले बैंक के पीछे के रास्ते से छत के गेट तोड़कर व नीचे दरवाजे का रोशन दान तोड़कर सीसीटीवी फुटेज को बंद किया। बैंक में अंदर घुसकर एक बंदूक व 16 कारतूस चुरा लिए। चोर जिस रास्ते से आए वहां के सीसीटीवी कैमरा भी चोरों ने तोड़ दिए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।