Haryana Weather : हरियाणा में आज होगी झमाझम बारिश, जानें क्या रहेगा मौसम का मिजाज

Edited By Isha, Updated: 20 Feb, 2025 10:26 AM

there will be heavy rain in haryana today

हरियाणा में बादल छाए रहे लेकिन शाम होते-होते आसमान साफ हो गया। वहीं आज हरियाणा में बादल छाने के साथ ही बारिश के अनुमान लगाए जा रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार औ

हिसार: हरियाणा में बादल छाए रहे लेकिन शाम होते-होते आसमान साफ हो गया। वहीं आज हरियाणा में बादल छाने के साथ ही बारिश के अनुमान लगाए जा रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को बादल छाए रहेंगे और साथ ही कई जिलों में बूंदाबादी भी हो सकती है। बूंदाबादी के कारण तापमान में दो डिग्री तक सेल्सियस में गिरावट हो सकती है।  21 फरवरी तक मौसम ऐसे ही आंख मिचौली करता रहेगा। 

बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 20 फरवरी के दौरान बीच-बीच में हवाओं में बदलाव देखने को मिल सकता है। 20 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिससे दिन के समय तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी। वहीं 21 फरवरी के बाद आमतौर पर मौसम खुश्क हो जाएगा और रात के समय तापमान में गिरावट हो सकती है। हरियाणा में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। वहीं 47 फीसदी नमी रहने की संभावना है। जानकारी के अनुसार 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।  


हरियाणा में AQI लेवल 85.0 है, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। हालांकि ये लेवल उन लोगों के लिए नुकसानदायक है, जो वायु प्रदूषण के कारण संवेदनशील हैं। बता दें कि किसी भी शहर में AQI जितना ज्यादा होगा, वायु प्रदूषण का स्तर भी उतना ही ज्यादा होगा और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी उतनी ही होंगी। 50 ये उससे कम एक्यूआई लेवल वायु की अच्छी गुणवत्ता होती है और 300 से ज्यादा AQI खतरनाक वायु गुणवत्ता होती है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!