Edited By Nitish Jamwal, Updated: 25 Jul, 2024 04:12 PM
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) जिला इकाई द्वारा रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड स्थित तहसील कार्यालय पर आज विरोध प्रदर्शन किया हुआ। किसान नेताओं ने तहसील कार्यालय पर ताला लगाने का प्रयास किया। जहां पहले से मौजूद पुलिस और किसानों में नोकझोंक हो गई।
रेवाड़ी (महेंद्र भारती): भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) जिला इकाई द्वारा रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड स्थित तहसील कार्यालय पर आज विरोध प्रदर्शन किया हुआ। किसान नेताओं ने तहसील कार्यालय पर ताला लगाने का प्रयास किया। जहां पहले से मौजूद पुलिस और किसानों में नोकझोंक हो गई।
बता दें कि किसानों ने अपनी कुछ लंबित मांगों को लेकर आज तहसील कार्यालय पर ताला लगाने का प्रयास किया। साथ ही कहा कि अगर अधिकारी उन्हें लिखित में आश्वासन देते हैं तो वो सहमत होंगे नहीं तो तीसरी बार भी ताला लगाएंगे।
अब किसान संगठनों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर अब सरकार उनकी नही सुनेगा तो वो इसका हिसाब आने वाले विधानसभा चुनाव में चुकता करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)