'विधानसभा में नहीं आता सांस', सिरसा पहुंचकर बेदी ने कसा कांग्रेस पर तंज

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 31 Mar, 2025 02:29 PM

there is no breath in assembly bedi dig at congress

हरियाणा के सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी आज सिरसा पहुंचे और सिरसा के विश्रामगृह में मीडिया से रूबरू होते हुए भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 14 तारीख को हिसार में मनाई जा रही जयंती पर सिरसा जिला के लोगों को निमंत्रण भी दिया है।

सिरसा (सतनाम सिंह) : हरियाणा के सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी आज सिरसा पहुंचे और सिरसा के विश्रामगृह में मीडिया से रूबरू होते हुए भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 14 तारीख को हिसार में मनाई जा रही जयंती पर सिरसा जिला के लोगों को निमंत्रण भी दिया है। इस अवसर पर पिछले दिनों विधानसभा में पेश किए गए हरियाणा के बजट को लेकर मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने जमकर तारीफ की और बजट को सभी वर्ग के लोगों के लिए हितकारी बताया। इस बजट से सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा और महिलाओं के उत्थान के लिए कारगर सिद्ध होगा।

मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हरियाणा का बजट किसान, मजदूर और महिलाओं के लिए यह बजट था और हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साढ़े तीन महीने लगातार सभी वर्ग के लोगों से राय कर इस बजट को पेश किया है। हरियाणा का यह बजट बिना टैक्स का बजट था और लोगों को राहत देने वाला बजट है। हरियाणा नई ऊंचाइयां और बुलंदियों को छूएगा इस कामना के साथ मुख्यमंत्री ने इस बजट को पेश किया है। प्रदेश का कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है इस तरह बहुत सारी महत्वपूर्ण योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिससे आम लोग लाभ ले रहे हैं। 

गोकुल सेतिया लगभग हमारे साथ- बेदी

वहीं कांग्रेस द्वारा बजट पर उठाए गए सवाल पर कृष्ण बेदी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस कहां है। विधानसभा में तो किसी भी कांग्रेस नेता की आवाज नहीं सुनने को मिली, विधानसभा के बाहर आकर क्या बोलते हैं, इस पर हमें कोई मतलब नहीं है। उन्होनें कहा कि सिरसा से कांग्रेस की कुमारी शैलजा सांसद हैं लेकिन काफी दिनों से दिख नहीं रही है। बेदी ने कहा कि कांग्रेस के विधायक तक तो मुख्यमंत्री सैनी की तारीफ कर रहे हैं और गोकुल सेतिया तो लगभग हमारे साथ ही हैं। 

हरियाणा का किसान है खुश- बेदी

उन्होंने कहा कि यह महाराजा अग्रसेन जी की धरती है, उस धरा पर भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाएगी और व्यापक स्तर पर इसकी तैयारी चल रही है। सभी लोग इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लें। पंजाब में आज किसानों द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन पर बोलते हुए कृष्ण बेदी ने कहा कि पंजाब के बारे में तो कुछ पता नहीं लेकिन हरियाणा का किसान बहुत खुश है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!