Edited By Isha, Updated: 17 Dec, 2024 10:29 AM
कल सुबह करीब 12.30 बजे 6-7 युवकों ने सैनियान मोहल्ला निवासी स्कूटी सवार युवक सचिन को छुरियों से हमला कर घायल कर दिया। हमलावरों ने उसके कूल्हे, हाथ और एक कान पर वार किए। घायल युवक ने भागकर एम.एल.ए. रणधीर पनिहार की
हिसार(विनोद): कुछ युवकों ने सैनियान मोहल्ला निवासी स्कूटी सवार युवक सचिन को छुरियों से हमला कर घायल कर दिया। हमलावरों ने उसके कूल्हे, हाथ और एक कान पर वार किए। घायल युवक ने भागकर एम.एल.ए. रणधीर पनिहार की कोठी में घुसकर जान बचाई। घायल युवक का कहना है कि हमलावर उसकी स्कूटी साथ ले गए। वह के मामले में अदालत में पेशी भुगतकर लौट रहा था। बाद में स्टाफ सदस्य उसे एंबुलैंस में सिविल अस्पताल लेकर आए। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एमरजैंसी में उपचाराधीन सैनियान मोहल्ले के सचिन ने बताया कि वह तेलियान पुल के पास चिकन कॉर्नर चलाता है। झगड़े के एक मुकद्दमे में आज उसकी कोर्ट में पेशी थी। वह सुबह तीन दोस्तों के साथ अदालत में गया था। वह पेशी भुगतने के बाद स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहा था। वह पी.एल.ए. में पहुंचा तो 6- 7 युवकों ने स्कूटी रुकवा ली और झगड़ा करने लगे।
यह देखकर तीनों दोस्त मौके से फरार हो गए। फिर झगड़ा करने वालों ने छुरी से वार कर दिए। उन्होंने कूल्हे, हाथ और कान पर वार किए गए। मैं किसी तरह खुद को छुड़वा भागकर एम.एल.ए. रणधीर पनिहार की कोठी में घुस गया। वहां मौजूद लोगों ने मेरे को संभाला और पुलिस को सूचना दी। बाद में स्टाफ सदस्य एंबुलैंस में मुझे अस्पताल में लेकर आए। हमलावरों ने मुझ पर छुरी से वार क्यों किए, मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता।
बाद में एम.एल.ए. की कोठी के पास उपस्थित लोगों ने बताया कि घायल युवक की हालत देखकर हमने मामले की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि सूचना देने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक हमला करने वाले युवक मौके से फरार हो चुके थे। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।