टोहाना में हुए अपहरण के बाद हत्याकांड में दूसरे युवक ने भी तोडा दम

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 16 Oct, 2018 07:05 PM

the second man in the double murder in tohana also broke

टोहाना के गांव समैन के दो युवकों से अपहरण के बाद हुई मारपीट मामलें में घायल दूसरे युवक की भी मंगलवार को अलसुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामलें में सदर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए तीन....

टोहाना(सुशील सिंगला): टोहाना के गांव समैन के दो युवकों से अपहरण के बाद हुई मारपीट मामलें में घायल दूसरे युवक की भी मंगलवार को अलसुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामलें में सदर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए तीन युवकों को  पुलिस रिमांड के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामलें की जांच कर रही है। सदर पुलिस ने घायल पवन की शिकायत पर पांच लोगों जिसमें आजाद, विक्रम, अनमोल, अनूप व कुलदीप के विरूद्ध धारा 302, 120 बी, 148, 149, 323, 364 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।  
PunjabKesari
ये था मामला
घायल समैन निवासी पवन कुमार ने बताया था कि गांव खरडवाल में उसके साथी दिलबाग की दुकान है। वह उसके साथ रात्रि के समय बाइक से अपने गांव समैण आ रहे थे। जैसे ही वह घर के पास पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफतार सफेद रंग की गाडी आकर रूकी। जिसमें विक्रम, आजाद, अनमोल, अन्नु, कुलदीप थे। उन्होंने उन दोनों को उठाकर गाडी में डाल दिया। वे उन्हे कार में नांगला वाटर वकर्स के पास ले गए। जहां उन्होंने उनकी डंडों व गंडासों से मारपीट कर घायल कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे बेहोश हो गए तो उनके पास आरोपियों की गाडी में पहले से रखी शराब की पेटिया फैंक दी और फरार हो गए। 
PunjabKesari
डीएसपी जोगेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस हत्या मामले में आजाद, विक्रम व अनमोल को गिरफ्तार कर लिया था। जिनका तीन दिन का रिमांड लेकर उनसे एक बाइक, एक आल्टो कार, लाठी-डंडे आदि बरामद कर लिये है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को अलसुबह पवन की उपचार के दौरान मौत होने की खबर लगने पर पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में इन लोगों का शराब को लेकर आपस में झगड़े की बात सामने आई है।
PunjabKesari
क्या कहते है डीएसपी
इस बारे में डीएसपी जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफतार किया है तथा पूछताछ में आरोपियों ने शराब को लेकर आपस में झगड़े की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष के ये लोग शराब के ठेके पर कार्य करते थे तथा इसी को लेकर इनमें झगडा हुआ है। उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफतार कर रिमांड पर लिया था तथा शेष आरोपियों को जल्द काबू कर लिया जाएगा। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!