साधु की अनोखी तपस्या, सर्दी के मौसम में 108 मटकों से कर रहा स्नान, जानिए पूरा मामला(VIDEO)

Edited By Isha, Updated: 02 Jan, 2020 03:48 PM

जहां एक और सर्दी के कारण लोगों को जीना मुश्किल हो रखा है वहीं इस मौसम ने सबको घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर कर दिया है। इतनी सर्दी के बीच जुलाना का एक साधु रोज

जुलाना (विजेन्द्र सिंह)- जहां एक और सर्दी के कारण लोगों को जीना मुश्किल हो रखा है वहीं इस मौसम ने सबको घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर कर दिया है। इतनी सर्दी के बीच जुलाना का एक साधु रोज 108 ठंडे पानी के मटको से नहा रहा है। जी हां, आपको ये जानकर हैरानी जरूर होगी पर ये सच है। जुलाना के साथ लगते करेला गांव में मंदिर के महंत साधु  ने अपने गांव और देश में शांति व सुख समृद्धि के लिए तपस्या शुरू की हुई है। 

PunjabKesari

इस सर्दी के मौसम में एक तरफ जहां ठंड इतनी ज्यादा होने के बाद लोग अपने घरों में दुबके रहने को मजबूर हो रहे हैं वहीं जुलाना के करेला गांव में यह साधु 2 डिग्री टेंपरेचर होने के बाद भी रात को 1:00 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक लेते स्नान करता हैं।  साधू 41 दिन तक लगातार सुबह ठंडे जल से स्नान करते हैं जिसमें 108 मटका को रात को पानी भरकर बाहर रखा जाता है और सुबह साधु एक चौकी पर आसन लगा कर बैठते हैं ।  चौंकी के ऊपर से श्रद्धालु एक-एक कर उन पर मटको का पानी डालते हैं। इस अनोखी और कड़ी तपस्या को देख लोग भी साधु के प्रति विश्वास और सहानुभूति जताते हैं। साधू  का कहना कि उनके जीवन में कई साल से अन् ग्रहण नहीं किया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब से साधु महाराज इनके गांव में आए हैं गांव में सुख शांति कायम है। गांव में किसी तरह की बीमारी या किसी तरह की कोई अनहोनी घटनाएं घट नहीं रही। 

PunjabKesari

जुलाना में एक गांव में तपस्या कर रहे साधु महाराज का कहना है कि इस तरह की तपस्या गांव की वह लोगों की सुख समृद्धि शांति बनाए रखने के लिए हम करते हैं और आगे भी इसी तरह की करते रहेंगे रही बात इस कड़ाके की सर्दी कई तो सर्दी से हमें किसी तरह की कोई भी नुकसान नहीं पहुंचता हम अपना संकल्प जलधारा का 41 दिन का पूरा करके ही रहेंगे  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!