Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Jan, 2025 08:52 PM
हरियाणा के सहकारिता व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा करके देश की जनता ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का काम किया। आज उनकी गारंटी मतलब विकास की गारंटी है,
चंडीगढ़ : हरियाणा के सहकारिता व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा करके देश की जनता ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का काम किया। आज उनकी गारंटी मतलब विकास की गारंटी है, जिसपर विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता मानते हुए छलावे और झूठे प्रचार वाली आपदा को सरकार से बाहर का रास्ता दिखाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता केजरीवाल के सत्ता हासिल करने के लिए बहाए जाने वाले घड़ियाली आंसू की पोल-पट्टी खोलने के लिए तैयार हो जाएं।
हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने शनिवार को पूर्वी दिल्ली विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश शर्मा के पक्ष में भाजपा विधि प्रकोष्ठ कड़कड़डूमा कोर्ट द्वारा आयोजित विधि संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि आप-दा वालों ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिल्ली की जनता तक पहुंचने नहीं दिया।
उन्होंने जनहित की हर उस योजना को ठंडे बस्ते में डालने का काम किया, जिसमें अरविंद केजरीवाल को केंद्र सरकार की तारीफ करनी पड़ती। वहीं दूसरी तरफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि दिल्ली में जनहित की किसी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा जनता धीरे-धीरे अरविंद केजरीवाल के छलावे और भ्रामक प्रचार की नीति को समझ रही है। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उन्हें डबल इंजन की सरकार के होने वाले लाभ के बारे में बताएं।
सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है, क्योंकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार द्वारा किए गए वायदे पूरे होने और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने से आमजन में भरोसा मजबूत हुआ था। उन्होंने कहा कि आप-दा वालों ने झूठ और सस्ती योजनाओं के बलपर पंजाब में सरकार बनाई, लेकिन वो एक भी वायदा पूरा नहीं कर रहे, ऐसे में जनता उनके मंसूबे समझ चुकी है।
डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर अधिवक्ताओं के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उनके द्वारा अधिवक्ता संरक्षण बिल, रिहायशी सोसायटी के प्रस्ताव व एनसीआर अधिवक्ताओं के मेडिक्लेम को लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने पूर्वी दिल्ली विधानसभा प्रत्याशी ओमप्रकाश शर्मा को बड़े अंतर से जिताने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनिल सोनी, भाजपा विधि प्रकोष्ठ दिल्ली संयोजक नीरज, सह संयोजक केके त्यागी, डीके सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता सहयोगी मौजूद रहे।