Largest cooperative mustard oil : Haryana के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल

Edited By Isha, Updated: 22 Nov, 2024 09:13 PM

the country largest cooperative mustard oil

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में देश की सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा, कुरुक्षेत्र में आधुनिक सूरजमुखी तेल पेराई मिल की स्थापना भी की जाएगी। इस बात की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा गुरुग्राम में...

गुरुग्राम: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में देश की सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा, कुरुक्षेत्र में आधुनिक सूरजमुखी तेल पेराई मिल की स्थापना भी की जाएगी। इस बात की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा गुरुग्राम में आयोजित हुए 71वें राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह के समापन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ में भी जल्दी एक नई आधुनिक सहकारी चीनी मिल की स्थापना की जाएगी।

 
मुख्यमंत्री द्वारा आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में सहकारिता आंदोलन की भूमिका को अहम बताते हुए उन्होंने लोगों से विकसित भारत- विकसित हरियाणा के विजन को साकार करने में सहकारी समितियां से जुड़ने की अपील की। उन्होंने युवाओं से डिजिटल भुगतान प्रणाली और ई- गवर्नेंस प्रथाओं को अपनाने का भी आह्वान किया।

 
मुख्यमंत्री द्वारा गुरुग्राम में कोरिया हेराल्ड और देवू कारपोरेशन के अध्यक्ष तथा कोरिया हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन के चेयरमैन जंग वोन जू की अगुवाई में आए डेलिगेशन को संबोधित करते मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोरियाई बिजनेस को बढ़ावा दिया जाएगा, जिसके लिए सरकार पूरा सहयोग करेगी. एनसीआर क्षेत्र के पास के इलाकों में सरकार द्वारा उपयुक्त भूमि चिन्हित करने में सहयोग किया जाएगा, जिससे प्रदेश में कोरियाई बिजनेस फैलने में मदद मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि ऑटो, टेक्सटाइल, खाद्य प्रसंस्करण, रियल एस्टेट सेक्टर को विकास देने पर सरकार का पूरा जोर है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!