Edited By vinod kumar, Updated: 18 May, 2020 04:19 PM

देशभर में कोरोना संकट के चलते 25 मार्च से लागू लॉकडाउन का सोमवार से चौथा चरण शुरू हो गया। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी है। लॉकडाउन 4.0 में हरियाणा के फतेहाबाद जिला प्रशासन ने अब दुकानें खुलने का समय बदल दिया है।
फतेहाबाद (रमेश): देशभर में कोरोना संकट के चलते 25 मार्च से लागू लॉकडाउन का सोमवार से चौथा चरण शुरू हो गया। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी है। लॉकडाउन 4.0 में हरियाणा के फतेहाबाद जिला प्रशासन ने अब दुकानें खुलने का समय बदल दिया है।
यहां रोस्टर के अनुसार ही दुकानें खुलेंगी। जिला में अब सुबह 8 से शाम 6 बजे तक दुकाने खुल सकेंगी। वहीं इसके साथ कल से सिरसा और हिसार के लिए रोडवेज की बस सेवा शुरु होगी। बसाें में सफर करने के लिए यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी। फतेहाबाद में सुबह 8 से 10 और शाम 4 से 6 बजे तक बस सुविधा मिलेगी।