Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 20 Jan, 2026 03:19 PM

सेक्टर-44 में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज की जमीन पर आज प्रशासन का बुलडोजर चल गया। यहां एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा झुग्गियां बसाई गई थी जिसमें से नशे का कारोबार चल रहा था।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-44 में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज की जमीन पर आज प्रशासन का बुलडोजर चल गया। यहां एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा झुग्गियां बसाई गई थी जिसमें से नशे का कारोबार चल रहा था। इसके अलावा आसपास के कॉरपोरेट्स में हुई चोरी का लिंक भी पुलिस की जांच के दौरान इन्हीं झुग्गियों में रहने वाले कुछ लोगों से जुड़ा मिला है। ऐसे में पुलिस ने आज दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर इन झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया। यहां कुछ लोग ऐसे भी थे जो मिट्टी के बर्तन बेचकर अपना गुजर बसर कर रहे थे। इन लोगों को 26 जनवरी तक रोड साइड से हटने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, दो झुग्गियाें को मानवता के नाते यहां छोड़ा गया है। इन दोनों झुग्गियों में शादी की शहनाई बजनी है। ऐसे में उन्हें भी 26 जनवरी तक यहां से जगह खाली करने का समय दिया गया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट आर एस बाठ ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर जगत द्वारा सरकारी जमीन पर झुग्गियां बसाई गई थी। इन झुग्गियों से वह नशे का कारोबार करता था। जगत पर विभिन्न अपराधों के 15 मुकदमें दर्ज हैं। इसके साथ ही उसके रिश्तेदारों द्वारा भी नशे का कारोबार किया जा रहा है जिन पर भी 25 मुकदमें दर्ज हैं। अपराध शाखा व सुशांत लोक थाना पुलिस ने बताया कि यहां नशे की बिक्री और चोरी के कई केस मिले हैं। कॉरपोरेट्स में हुई चोरी का सीधा संबंध इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों से मिला है। ऐसे में इन पर कार्रवाई की जानी आवश्यक है।
आर एस बाठ ने बताया कि जिस जमीन पर यह झुग्गियां बसी हुई हैं वह जमीन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की एक डिग्री कॉलेज की प्रस्तावित जमीन है जिस पर निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होना है। इसके साथ ही यहां बनाई गई सर्विस रोड पर भी इन लोगों द्वारा मिट्टी डालकर उस पर झुग्गियां बना दी गई है। सामान को सड़क पर रखा जाता है जिसके कारण यहां ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न रहती है। आज यहां तोड़फोड़ कार्रवाई की गई है।